सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हमला होने के करीब 30 घंटे बाद जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी को मार गिराया। इन तीनों आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ये तीनों आतंकी हिजबुल-मुजाहिद्दीन के बताए जा रहे हैं।

 security forces in Jammu and Kashmir's Budgam district killed three terrorists.आपको बता दें कि गत मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सुरक्षाबलों को बडगाम जिले के रडबुग में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल हरकत में आ गए और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने सेना की 2 आरआर के जवानों के साथ मिलकर एक अभियान शुरू कर दिया।

तीनों आतंकी एक मकान में छिप गए थे, लिहाजा सुरक्षाबलों ने उस पूरे क्षेत्र को घेर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का भी मौका दिया लेकिन आतंकियों ने उल्टा जवानों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। रातभर दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलाबारी चलती रही। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे आतंकियों ने मकान से निकलते हुए जवानों पर पहले दो ग्रेनेड फेंके और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकी सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़कर भागना चाहते थे लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्यवाई में तीनों आतंकी मारे गए।

मारे गए आतंकियों की पहचान सज्जाद गिलकार, जावेद अहमद और आबिद के रुप में हुई है। आबिद जिला बडगाम का रहने वाला है जबकि सज्जाद श्रीनगर में डाऊन टाऊन के नौहटटा का और जावेद अहमद छूरपोरा श्रीनगर का रहने वाला है। इन तीन स्थानीय आतंकियों के मारे जाने के बाद क्षेत्र के हालात कुछ बिगड़ रहे थे। लिहाजा, बिगड़ते हालात पैदा होते देख राज्य प्रशासन ने श्रीनगर, बडगाम और उसके साथ सटे इलाकों में सभी प्रकार की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। प्रशासन ने यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया है ताकि शरारती तत्व इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर वादी में कानून व्यवस्था में संकट न पैदा कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here