S Somanath कौन हैं?

0
287
S Somanath
S Somanath

S Somanath को ISRO का नया प्रमुख बनाया गया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। सोमनाथ के. सिवन की जगह लेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से बुधवार को इसकी घोषणा की गयी है। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि उनका कार्यकाल पद में शामिल होने की तारीख से तीन साल की होगी।

S Somanath बेहतरीन रॉकेट टेक्नोलॉजिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर हैं

केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित VSSC के डायरेक्टर एस. सोमनाथ देश के बेहतरीन रॉकेट टेक्नोलॉजिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर माने जाते हैं। वो इससे पहले लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

S Somanath ने कहा- नहीं होगा ISRO का निजीकरण

S Somanath

ISRO के नवनियुक्त अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार को अंतरिक्ष बजट को बढ़ाने की जरूरत है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष बजट में बढ़ोतरी सिर्फ सरकारी पैसे से ही संभव नहीं है। जैसे दूरसंचार और हवाई यात्रा जैसे क्षेत्रों में परिवर्तन हुए है। वैसे ही परिवर्तन की जरूरत अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी होनी चाहिए। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि मेरे बयान का यह मतलब नहीं है कि isro के निजीकरण का कोई विचार है।

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here