पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को जहां कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था तो आज बृहस्पतिवार को तेल कंपनियों ने देश के करोड़ों लोगों को राहत देते हुए तेल के दामों में कमी की है। कीमतों में बदलाव सुबह 6 बजे हुआ है। पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल में 11 पैसे की कटौती हुई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल क्रमश: 82.62 बिक रहा है तो डीजल की कीमत 75.58 रुपये लीटर है, वहीं मुंबई में कीमत 88.08 और डीजल 79.24 रुपये लीटर है।

गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम बृहस्पतिवार को 80.22 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 73.63 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं।  दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का दाम बृहस्पतिवार को 80.17 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 73.67 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं।

चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हुआ है और यहां इसकी ताजा कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है। डीजल में 11 पैसे की कटौती के बाद यह 79.93 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल 21 और 11 पैसे सस्ता हुआ है और यहां नई दर 84.44 और 77.43 रुपये प्रति लीटर है।

आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्यों की ओर से दामों में 2.50-2.50 रुपये की कटौती के बाद से पेट्रोल-डीजल लगातार महंगा हो रहा था। डीजल के दाम में केंद्र सरकार की ओर से मिली 2.50 रुपये की राहत तो खत्म हो चुकी है। बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। करीब 2 सप्ताह बाद तेल की कीमतों में कमी आई है।

बता दें कि 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here