REET Recruitment: 9 फरवरी तक करें रीट भर्ती के लिए आवेदन, जानें Process

0
491
REET Recruitment
REET Recruitment

REET Recruitment: राजस्थान में सरकारी स्कूलों के Level-1 और Level-2 के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्तियों के लिए Notification जारी कर दिया है। इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ कई Special Education पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन 10 जनवरी से शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम तारीख 9 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

uttar pradesh 6000 primary teachers vacancy 1624185734

REET Recruitment Application Fees

REET Recruitment में आवेदन करने के लिए श्रेणियों के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा।

  • General/ Creamy Layer Category का Most Backward Class व राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
  • राजस्थान के Non-Creamy Layer Category का Backward Class/ Most Backward Class और EWS उम्मीदवारों को 70 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
  • राजस्थान के ST/SC Category को 60 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
B.Ed degree will be able to become a Primary Teacher,NCTE notified in the notification

REET Recruitment Vacancy

रीट भर्ती में कुल 31 हजार सामान्य शिक्षा + 1000 विशेष शिक्षा के पदों पर भर्तियां निकाली गई है।

Non-Scheduled Area Teacher Level-1General Education11500
Non-Scheduled Area Teacher Level-1 Special Education440
Scheduled Area Teacher Level-1 General Education 3500
Scheduled Area Teacher Level-1 Special Education 60
Non-Scheduled Area Teacher Level-2 General Education 13420
Non-Scheduled Area Teacher Level-2Special Education 455
Scheduled Area Teacher Level-2General Education 2580
Scheduled Area Teacher Level-2 Special Education 55

राजस्थान के CM Ashok Gehlot ने 31,000 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद ही Department Of Elementary Education ने कुल 32 हजार पदों पर भर्ती करले की घोषणा कर दी थी।

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

REET Recruitment Eligibility के नियम

CategoryMarks
General60 (TSP & Non-TSP)
ST55 (Non-TSP), 36 (TSP)
SC55 (TSP & Non-TSP)
Ex-Serviceman And Female Candidates50 (TSP & Non-TSP)
Physically Disabled40 (TSP & Non-TSP)
Saharia Tribe (Local Tribe Of Rajasthan)36 (TSP & Non-TSP)

कब शुरू होगी नियुक्तियां?

Teachers के 32 हजार पदों पर नए सत्र में ही नियुक्तियां की जाएंगी। यह नियुक्तियां March या April में की जाने की उम्मीद है। 9 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं उसके बाद ही चयन प्रक्रिया शुरू होने की उमीमद है।

REET Exam 2022

किस आधार पर होगी नियुक्ति?

REET Exam में इस बार 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। जिसमें से 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पात्र घोषित किया गया है। इसमें Level-1 के लिए 3 लाख से भी अधिक और Level-2 के लिए 7 लाख से भी अधिक उम्मदवारों को पात्र घोषित किया गया है। इसी REET Exam के मेरिट के आधार पर 32 हजार शिक्षकों को नियुक्ति की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

REET Exam 2022: Rajasthan में जल्द आयोजित होगी परीक्षा, CM Gehlot ने ट्वीट कर दी जानकारी

REET Result 2021: REET का Result हुआ घोषित, यहां देखें रिजल्‍ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here