कुछ ही दिन पहले शिवसेना सांसद अपने रवैए की वजह से सुर्खियों में थे, मामला बस शांत ही हुआ था कि रवींद्र गायकवाड़ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि पिछले मामले में गायकवाड़ एयर-इंडिया के कर्मचारी से उलझे थे और इस बार सीधा पुलिस वालों से ही वाद-विवाद करते नजर आए।

क्या है मामला-

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पुलिस अधिकारियों से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पुलिस वाले उन्हें समझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। लेकिन गायकवाड़ गुस्से में लाल हैं। आखिर में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझाया और किसी तरह विवाद को शांत कराते हुए हंगामे को टाला। यह वीडियो महाराष्ट्र के लातुर जिले का है। जब मामले का खुलासा हुआ तो पता चला सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ एसबीआई के एटीएम पहुंचे थे जहां एटीएम ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे था। एटीएम को खाली देखकर गायकवाड़ का गुस्सा भड़क गया और हंगामा शुरु कर दिया। उन्होंने बैंक मैनेजर को बाहर आने के लिए कहा लेकिन बैंक मैनेजर बाहर नहीं आया। इसके बाद गायकवाड़ का गुस्सा और भड़क गया। इसके बाद गायकवाड़ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसी बीच हंगामा बढ़ता देख बैंक द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। लेकिन बाद में मामले को शांत करा दिया गया।

बता दें कि इससे पहले सांसद ने एयर-इंडिया के कर्मचारी से मारपीट भी की थी।जिसके बाद काफी हंगामा मचा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here