देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में आज रामनाथ कोविंद शपथ लेने जा रहे हैं। आज पीएम मोदी, निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद अपना कार्यभार संभालेंगे। एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

imageशपथ ग्रहण से पहले रामनाथ कोविंद राजघाट जाएंगे, जहां वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद रामनाथ कोविंद प्रणब मुखर्जी के साथ संसद के सेंट्रल हॉल जाएंगे, जहां दोपहर 12:15 पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जे.एस.खेहर कोविंद को शपथ दिलाएंगे।

फिर तय परंपरा के मुताबिक रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी को उनके नए आवास 10 राजाजी मार्ग छोड़ने जाएंगे।

बता दें कि इस समारोह में भाग लेने के लिए राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायधीश, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य, राज्यपालगण, मुख्यमंत्रीगण, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, सांसद और भारत सरकार के प्रमुख असैन्य और सैन्य अधिकारी सेंट्रल हॉल में इकट्ठा होंगे।

शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति को 21 टोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे।

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कुछ इस तरह होगा 

  • सुबह 11:49 बजे: राष्ट्रपति भवन से आने-जाने वाले राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल के
  • लिए निकलेंगे।
  • दोपहर 12:03 बजे: दोनों संसद भवन पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12:15 से 12:20 बजे तक: नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण होगा।
  • दोपहर 12:23 बजे: सांसदों के नाम नए राष्ट्रपति का संबोधन होगा।
  • दोपहर 12:33 बजे: नए राष्ट्रपति के भाषण का अंग्रेज़ी अनुवाद होगा।
  • दोपहर 12:43 बजे: समारोह समाप्त, दोनों साथ वापस लौटेंगे।

दोपहर 12:57 बजे: दोनों राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here