बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए समितियों का गठन कर दिया है। इसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बीजेपी के लिए चुनावी घोषणापत्र बनाने वाली संकल्प पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

bjp 1

इस समिति में राजनाथ के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और शिवराज सिंह चौहान जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।

एक बयान के मुताबिक 20 सदस्यीय संकल्प पत्र कमेटी के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। कमेटी को पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। जेटली भी इस कमेटी के सदस्य होंगे।

वहीं चुनाव प्रचार समिति का जिम्मा अरुण जेटली को दिया गया है। इस समिति में केंद्रीय पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौर और अनिल जैन जैसे नेताओं को दी गई है।

इसके अलावा सामाजिक स्वयंसेवी संगठन संपर्क नामक समिति में नितिन गडकरी, कैलाश विजयवर्गीय, सदानंद गौड़ा और कलराज मिश्र सहित कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।

वहीं साहित्य निर्माण समिति में सुषमा स्वराज, विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रभात झा, अनुराग ठाकुर, अमित मालवीय को शामिल किया गया है।

इसके साथ मीडिया समिति में रविशंकर प्रसाद, अनिल जैन, अनिल बलूनी, संबित पात्रा आदि, तथा सोशल मीडिया समिति में श्याम जाजू, अमित मालवीय, नूपुर शर्मा आदि को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here