रोहिंग्या और टेरर फंडिंग केस को लेकर यूपी एटीएस फूल एक्शन में दिख रही है। बुधवार की सुबह टीम ने उत्तरप्रदेश के पांच जिलों में छापेमारी की है। इसमें गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, आलीगढ़ शामिल हैं। यूपी एटीएस की टीम महाराष्ट्र में छापेमारी कर रही है। इसमें महराष्ट्र एटीएस इनका साथ दे रही है। इस छापेमारी को लेकर यूपी एटीएस की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

फर्जी पासपोर्ट के मामले मे खलीलाबाद के मोती नगर में रहने वाले अब्दुल मन्नान और दिनेश गुप्ता को एटीएस टीम ने पकड़ा है शहर कोतवाली के मोहल्ला मोतीनगर और मोहिउद्दीनपुर से अब्दुल मन्नान और दिनेश गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है।

इससे पहले यूपी एटीएस ने गोरखपुर में गोलघर के स्थित बलदेव प्लाजा में नईम एंड संस पर छापा मारा था। इस दौरान एटीएस ने दुकान मालिक से पूछताछ की थी।

एटीएस ने 2018 में नईम एंड संस पर छापा मारा था। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा से संपर्क में रहने के आरोप में नईम के दो बेटे नसीम अहमद और नईम अरशद को गिरफ्तार किया गया था। पहले सभी लोग इसे आयकर या सेल्स टैक्स का छापा समझ रहे थे, लेकिन बाद में एटीएस के छापेमारी की पुष्टि हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here