प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की एकदिवसीय यात्रा के लिए रविवार सुबह लेह पहुंच गये। राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उनके सलाहकार, मुख्य सचिव,  उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं सुरक्षा अधिकारियों ने लेह हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्वागत किया। लेह का न्यूनतम तापमान शून्य से 19 डिग्री नीचे है। पीएम मोदी लद्दाख, कश्मीर और जम्मू में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगें और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वह दिल्ली लौटने से पहले श्रीनगर में विभिन्न राज्यों के छात्रों से मुलाकात करेंगे।

2 एम्स की रखेंगे आधारशिला
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान मोदी जम्मू के विजयपुर और पुलवामा के अवंतीपुरा में पट्टिका का अनावरण कर नये एम्स की आधारशिला रखेंगे। प्रदेश में दो एम्स की आधारशिला चुनाव से ठीक पहले रखी जा रही है। माना जा रहा है कि पीएम यहां से बजट में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ घाटी के लिए अपनी सरकार की संवेदनशीलता का भी जिक्र करेंगे। नए एम्स अस्पतालों की स्थापना से क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं, स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण बेहतर होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन एम्स की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को हाल ही में मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान के उत्तरी क्षेत्रीय केन्द्र परिसर का शिलान्यास भी करेंगे। वह लद्दाख विश्वविद्यालय का शुभारंभ भी करेंगे जो इस क्षेत्र का पहला विश्वविद्यालय होगा। इसे लद्दाख विश्वविद्यालय अधिनियम, 2018 के तहत स्थापित किया गया है। लेह, कारगिल, नुब्रा, ज़ांस्कर, द्रास और ख़ाल्सी के डिग्री कॉलेज इस विश्वविद्यालय के अंर्तगत आयेंगे। लेह और कारगिल में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय होंगे।

पीएम मोदी राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंर्तगत विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। साथ ही वह रिमोट से पट्टिकाओं का अनावरण कर 54 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों, 11 व्यावसायिक कॉलेजों ,एक महिला विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। वह सोलह मॉडल डिग्री कॉलेजों ,  66 उद्यमिता, नवाचार और कैरियर हब का  उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी कठुआ स्थित ‘यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह पट्टिका का अनावरण करके प्रवासी कश्मीरी कर्मचारियों के लिए पारगमन आवास की आधारशिला रखेंगे। वह सौभाग्य योजना के तहत जम्मू – कश्मीर राज्य के सभी परिवारों के लिए शत- प्रतिशत विद्युतीकरण की घोषणा करेंगे। इसके अलावा वह किश्तवाड़ में 624 मेगावाट की किरू जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना चिनाब नदी पर बनाई जाएगी।  वह दातांग गाँव के पास डाह में 9 मेगावाट की पनबिजली परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। यह जम्मू-कश्मीर राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की परियोजना है। इस दौरान  220 केवी श्रीनगर- अलस्टेंग – द्रास- कारगिल – लेह वितरण प्रणाली का लोकार्पण भी किया जायेगा। इस परियोजना की आधारशिला अगस्त 2014 में रखी गयी थी। चार सौ केवी डी / सी जालंधर-सांबा-राजौरी- शोपियां-अमरगढ़ (सोपोर) वितरण लेन भी राष्ट्र को समर्पित की जायेगी। इस परियोजना से राज्य में ग्रिड कनेक्टिविटी बढेगी।

प्रधानमंत्री सजवाल में चिनाब नदी पर 1640 मीटर लंबे, दो लेन वाले पुल की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना सजवाल और इंद्री पट्टियां के लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी। इसके पूरा होने के बाद सजवाल और इंद्री पट्टियां के बीच की दूरी 47 किलोमीटर से कम होकर 5 किलोमीटर रह जाएगी। वह राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के तहत देविका और तवी नदियों के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से बनी परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के पूरा होने पर दोनों नदियों के प्रदूषण में कमी आयेगी और उनकी जल-गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

लेह में करेंगे एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री  लेह के कुशोकबकुला रिमपोची (केबीआर) हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। कुल 18,985 वर्गमीटर में बनने वाला नया टर्मिनल मॉड्यूलर, ऊर्जा कुशल और आत्मनिर्भर टर्मिनल भवन होगा। इस दौरान लद्दाख में नए पर्यटक और ट्रैकिंग मार्ग की शुरूआत की जायेगी।  इससे पर्यटन गतिविधि बढने के साथ कई गांवों में  रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। प्रधानमंत्री बांदीपुरा में ग्रामीण बीपीओ सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। इससे बांदीपोरा और पड़ोसी जिलों के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वह  गंदरबल के सेफोरा में बहुउद्देशीय इनडोर खेल सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इससे गंदरबल जिले के युवाओं को इनडोर खेलों को खेलने की सुविधा प्राप्त होगी। मोदी  श्रीनगर में, असम, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नए निर्वाचित सरपंचों के साथ भी बातचीत करेंगे। इससे पहले मोदी पिछले वर्ष मई में भी श्रीनगर और लेह की यात्रा पर गये थे।

-साभार ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here