रविवार को पूर्वोतर के दौरे पर रहेंगे PM Modi, त्रिपुरा और मेघालय को देंगे 6,800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

बैठक में भाग लेने के बाद पीएम मोदी सार्वजनिक समारोह में कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

0
109
APN News Live Updates
APN News Live Updates

PM Modi 18 दिसंबर को त्रिपुरा और मेघालय का दौरा करेंगे। यहां पीएम मोदी 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, आईटी और पर्यटन शामिल है। बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी उत्तर पूर्वी परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भी भाग लेंगे। बाद में, वह स्टेट कन्वेंशन सेंटर, शिलांग में उत्तर पूर्वी परिषद की बैठक में भाग लेंगे।

PM Modi
PM Modi

गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी पीएम मोदी होंगे शामिल

बता दें कि बैठक में भाग लेने के बाद पीएम मोदी सार्वजनिक समारोह में कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वह अगरतला जाएंगे और विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और ग्रामीण-योजनाओं के तहत अगरतला में दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। बताते चले कि राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी जहां त्रिपुरा में सत्ता में है, वहीं मेघालय में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here