PM Modi Visit: प्रधानमंत्री का महाराष्ट्र-गोवा दौरा; 4 हजार पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे में होंगे PM , पढें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

0
128
BBC PM Documentary
BBC PM Documentary

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे। कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने और कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए गोवा दौरे पर हैं। पीएम सबसे पहले नागपुर मेट्रो फेज-1 सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने नागपुर जाएंगे। इसके अलावा यहां पीएम शहर में कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। नागपुर के बाद प्रधानमंत्री गोवा में परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में भाग लेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा में 4,000 पुलिसकर्मी तैनात किया गए हैं।

PM Modi Visit
PM Modi Visit

PM Modi Visit: यहां देखें पीएम मोदी के दौरे का पूरा शेड्यूल..

  • प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब साढ़े 9 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, वे यहां वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
  • सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खपरी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। यहां वे ‘नागपुर मेट्रो का पहला चरण’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • वह ‘नागपुर मेट्रो फेज- II’ की आधारशिला भी रखेंगे।
  • पीएम मोदी फिर नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और लगभग 10:45 बजे 520 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वह राजपथ का भ्रमण करेंगे।
  • इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे एम्स नागपुर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री नागपुर में एक सार्वजनिक समारोह में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ (NIO), नागपुर और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना, की आधारशिला भी रखेंगे।
  • कार्यक्रम के दौरान, वह ‘सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET), चंद्रपुर’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ‘सेंटर फॉर रिसर्च, मैनेजमेंट एंड कंट्रोल ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथिस, चंद्रपुर’ का उद्घाटन करेंगे।

गोवा दौरा

  • इसके बाद पीएम गोवा के लिए रवाना होंगे। अपराह्न लगभग 3:15 बजे, वह गोवा में 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
  • वह कार्यक्रम के दौरान 3 राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे। संस्थान हैं – अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली।
  • पीएम लगभग 5:15 बजे मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, गोवा के उद्घाटन के साथ अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। पीएम ने नवंबर 2016 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here