PM मोदी का पूर्वांचल को तौहफा, AIIMS, खाद कारखाना, मेडिकल रिसर्च सेंटर का किया लोकार्पण

0
254

UP Election 2022: PM नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के लोगों को 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तौहफा दिया है। मंगलवार को उन्होंने AIIMS, खाद कारखाना, मेडिकल रिसर्च सेंटर का एक साथ शिलान्यास किया। लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है। ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। मैं यूपी के लोगों को बधाई देता हूं।

जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम भी होता है: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पातीं।जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब गरीब-शोषित-वंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वो परिश्रम भी करती है, परिणाम भी लाकर दिखाती है।

हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका, यूरिया की 100% नीम कोटिंग की।
हमने करोड़ों किसानों को soil health card दिए ताकि उन्हें पता चल सके उनके खेत को किस तरह की खाद की जरूरत है। हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। बंद पड़े fertilizer plants को फिर से खोलने पर ताकत लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here