बांदीपोरा जिले के संभल इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर होने वाले आतंकी हमले को सेना ने विफल कर दिया है। इस दौरान सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के संबल में सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन पर सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला बोल दिया।

CRPF camp attackसीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। मारे गए आतंकियों के पास से बरामद हथियार जब्त कर लिए गए हैं। सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि ‘आतंकियों ने सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आत्मघाती हमला किया था। लेकिन मुस्तैद जवानों ने उनके नापाक मंसूबे कामयाब होने से पहले ही उन्हें ढेर कर दिया’।

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से चार एके 47 राइफल, एक यूबीजीएल (अंडरबैरेल ग्रेनेड लांचर) और कुछ गोला-बारूद बरामद किए गए।

सीआरपीएफ के डीजीपी शेष पॉल वैद ने ट्वीट कर इस हमले और इसके जवाब में सीआरपीएफ के ऑपरेशन की जानकारी दी।

घटना की पुष्टि करते हुए डीजीपी वैद ने ट्वीट में लिखा, ‘बांदीपोरा के संबल में सीआरपीएफ की 45 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है जो सीआरपीएफ शिविर पर आत्मघाती हमले की कोशिश कर रहे थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here