Parliament Winter Session: एक दिन में लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के 78 सांसद हुए निलंबित, यहां पढ़ें निलंबित सांसदों के नाम…

0
57

Parliament Winter Session : संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आज यानी सोमवार (18 दिसंबर 2023) के दिन शीतकालीन सत्र के दौरान कुल मिलकर 78 विपक्षी सांसदों को एक ही दिन सस्पेन्ड कर दिया गया है। बता दें कि इन सांसदों में लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद शामिल हैं। कुछ ही समय पहले ही 14 सांसदों को भी निलंबित किया गया था। आइए जानते हैं किन-किन सांसदों को सस्पेन्ड किया गया है।

Parliament Winter Session : राज्यसभा से निलंबित हुए 45 सांसद

शीतकालीन सत्र में कांग्रेस के जयराम रमेश, के.सी.वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कुल 34 विपक्षी सांसद; टीएमसी के सुखेंदु शेखर रे और शांतनु सेन; राजद के मनोज कुमार झा को आज शेष सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही 11 सांसदों का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है। समिति की रिपोर्ट आने तक इन सभी को निलंबित किया गया है। इन सभी पर सदन के स्पीकर की बात को अनदेखा करने और बात ना मानने पर यह कारवाई की गई है।

राज्यसभा से सस्पेंड किये गये सांसदों में, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याग्निक, नारायण भाई राठवा, जावेद अली खान, शक्ति सिंह गोहिल, रजनी पाटिल, सुखेंदु शेखर, नदिमुल हक, एन. षणमुगम, नसीर हुसैन, फुलोदेवी नेताम, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सुरजेवाला, मौसम नूर, समिरुल इस्लाम, रंजीत रंजन, कनिमोझी, फैयाज अमजद, मनोज झा, रामनाथ ठाकुर, अनिल हेगड़े, वंदना चव्हाण, रामगोपाल योदव, जोस के मणि, महुआ मांझी और अजीत कुमार शामिल हैं।

लोकसभा से निलंबित हुए 33 सांसदों के नाम

आज सुबह लोकसभा में सदन की कारवाई चल रही थी, जिस दौरान संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी दलों के कई सांसद हंगामा कर रहे थे। जिनको अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए विपक्ष के नेताओं में अधीर रंजन चौधरी सहित 33 सांसद शामिल हैं। जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- उनमें टी. सुमति, कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपारूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहम्मद बशीर, जी. सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, अधीर रंजन चौधरी, असीत कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटनी, एसएस पलानीमनिकम, अब्दुल खालिक, थिरुनावुक्करासर, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के.मुरलीधरन, सुनील मंडल, एस. रामालिंगम, के. सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई, टीआर बालू, के कानी नवास, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, और के जयकुमार।

बता दें कि लोकसभा के 30 सांसदों को सदन के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है। वहीं अन्य तीन, के जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक का नाम विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है और रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है। इन तीन सांसदों पर यह आरोप है कि इन्होंने स्पीकर के पोडियम पर चढ़कर नारेबाजी की थी, जिसले चलते उनको निलंबित किया गया।

यह भी पढ़ें:

Mallikarjun Kharge : महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘ये कैसा विकसित भारत है?’

दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का PM Modi ने किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here