Omicron: आदित्य ठाकरे ने लोगों से जल्द-जल्द से Vaccine लगवाने की अपील की, Lucknow में सरकार ने लगाया धारा 144

0
282
Omicron Case
Omicron Case

Omicron:आदित्य ठाकरे ने लोगों से जल्द-जल्द Vaccine लगवाने की अपील की है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार ने धारा 144 लागू कर दिया है। देश के कई राज्यों में Omicron virus के मिलने पर सरकार की तरफ से सतर्कता की अपील की जा रही है।

आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?

महानगरपालिका द्वारा निर्मित श्रीमान बाला साहेब ठाकरे ड्रीम पार्क उद्यान व सेल्फी पॉइंट के लोकार्पण के मौके पर, मुख्य अतिथि के तौर पर आए महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में फैल रहे नए वेरियंट को लेकर बताया कि मुंबईकर को सावधान व सचेत रहने होंगे। साथ ही उन्होने मास्क लगाने और वैक्सीन की दोनों डोज लेने का आग्रह भी लोगों से किया।

इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार विदेश से आने वाली सभी फ्लाइट को कड़े प्रतिबंध के साथ अनुमति दी है लेकिन जैसे-जैसे नए वेरिएंट का वृद्धि देखी जाएगी वैसे वैसे सरकार कड़े फैसला लेगी। लेकिन इस बीच आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में जितने भी कोविड सेंटर बनाए गए हैं उसे धीरे-धीरे शुरू करके उन्हें पुनः चालू करने की परमिशन दी गई है।

RJD नेता Manoj Jha ने कहा, ‘जाति आधारित जनगणना का विचार राजद का था’, JDU पर लगाया मुद्दे को हाईजैक करने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here