Meghalaya and Nagaland Assembly Elections 2023: मेघालय में 3 बजे तक 64 प्रतिशत, नागालैंड में रिकॉर्ड 72.99 फीसदी मतदान

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: मालूम हो कि दोनों राज्यों में कुल 118 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इसमें मेघालय की 59 विधानसभा सीट और नागालैंड में भी इतनी ही सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

0
126
Meghalaya and Nagaland Assembly Elections top news today
Meghalaya and Nagaland Assembly Elections top news today

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections: देश के दो बड़े पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नागालैंड में सोमवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो गई।यहां सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी थी, मतदान शाम 4 बजे पूरा हो गया। इस दौरान नागालैंड के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला। चुनाव आयोग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक मेघालय में 64 प्रतिशत, नागालैंड में 72.99 फीसदी मतदान हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेघालय और नागालैंड के वासियों से मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स में वोटिंग शुरू हो चुकी है।यहां बने बूथ संख्‍या-14 के बाहर महिलाओं की अच्‍छी खासी तादाद वोट डालने के लिए कतार में खड़ी हैं।

मालूम हो कि दोनों राज्यों में कुल 118 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इसमें मेघालय की 59 विधानसभा सीट और नागालैंड में भी इतनी ही सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। दोनों राज्यों की मतगणना त्रिपुरा के साथ 2 मार्च को होगी।

नागालैंड के मुख्‍यमंत्री और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो ने काहिमा जिले में अपना वोट डाला।

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: नागालैंड भाजपा चीफ तेमजेन ने डाला वोट

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: नागालैंड में भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख तेमजेन इम्ना अलांग ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अलोंटकी में वोट डाला।

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: नागालैंड में 10 बजे तक 17.60 फीसदी मतदान

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: नागालैंड के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह बना हुआ है।चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में सुबह 10 बजे तक 14,87 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं।

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें- अमित शाह

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय वासियों से अनुरोध करते हुए लिखा, मैं मतदाताओं से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने की अपील करूंगा। स्वच्छ शासन ये सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाएं गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंच सकें।उनके जीवन में समृद्धि आए। अधिक से अधिक संख्या में निकलकर मतदान करें।

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates:महिलाओं की भीड़

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स में वोटिंग शुरू हो चुकी है।यहां बने बूथ संख्‍या-14 के बाहर महिलाओं की अच्‍छी खासी तादाद वोट डालने के लिए कतार में खड़ी हैं।इसके अलावा अन्‍य बूथों के बाहर भी लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे।

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: नागालैंड में 59 सीट पर मतदान

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: नकारी के अनुसार आज नागालैंड की 60 में से 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। यहां की अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काझेतो किमिनी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: भाजपा अकेले लड़ रही चुनाव

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections |APN Live Updates: दूसरी तरफ मेघालय में हो रहे विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया है। पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here