सत्ता में योगी सरकार के आने बाद यूपी की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सीएम आदित्यनाथ योगी लगातार आला अधिकारियों की फेरबदल करते आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा कुछ बुधवार 5 जुलाई को देखा गया जब सीएम योगी ने अचानक यूपी में 12 एसपी और 41 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। वहीं गृह सचिव रह चुके आनंद कुमार को अदित्य मिश्रा की जगह यूपी में एडीजी कानून व्यवस्था की कमान सौंपी गई हैं। इससे पहले सीएम ने 12 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया है जिसमें वाराणसी, पीलीभीत, जालौन, कौशांबी, बलरामपुर, मुरादनगर, मेरठ, रायबरेली, सुल्तानपुर, मथुरा और बांधा शामिल हैं।

Police transfer listबता दें कि योगी सरकार ने तीन महीने में तीसरी बार एडीजी कानून व्यवस्था को हटाया है। इससे साफ है कि सूबे की कानून व्यवस्था सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता है। अप्रैल में सरकार ने दलजीत चौधरी को हटाकर आदित्य मिश्रा को एडीजी एलओ बनाया था। आदित्य मिश्रा के पद संभालते ही सहारनपुर हिंसा, सीतापुर ट्रिपल मर्डर, रायबरेली में पांच लोगों की निर्मम हत्या और इलाहाबाद में चार लोगों की हत्या से सूबे की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में थी।

नाम पहले   बाद में
डॉ. सूर्य कुमार अध्यक्ष पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड डीजी होमगार्ड
वीरेन्द्र कुमार डीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन अध्यक्ष पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
महेन्द्र मोदी डीजी  प्रशिक्षण डीजी तकनीकी सेवाएं
जवाहर लाल त्रिपाठी डीजी अभियोजन डीजी नागरिक सुरक्षा
सुजान वीर सिंह डीजी खाद्य प्रकोष्ठ डीजी अभियोजन
एच.सी.अवस्थी डीजी  ईओडब्लू डीजी सतर्कता अधिष्ठान
आलोक प्रसाद डीजी  होमगार्ड डीजी  ईओडब्लू
एसएम तरडे एडीजी सीबीसीआईडी एडीजी प्रशिक्षण मुख्यालय
आदित्य मिश्र एडीजी  कानून व्यवस्था एडीजी कार्मिक
पीसी मीणा एडीजी कार्मिक एडीजी पुलिस आवास निगम
प्रशांत कुमार एडीजी यातायात एडीजी मेरठ जोन
आनंद कुमार एडीजी मेरठ जोन एडीजी कानून व्यवस्था
एम.के.बशाल एडीजी पीटीसी सीतापुर एडीजी यातायात
वितुल कुमार आईजी पीएसी मुख्यालय आईजी भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड
राजेश कुमार श्रीवास्तव आईजी फैजाबाद परिक्षेत्र स्थानांतरण निरस्त आईजी अभिसूचना बने रहेंगे
अभिषेक सिंह एसपी बलरामपुर सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ
नितिन तिवारी एसएसपी वाराणसी एसएसपी मथुरा
वीरेन्द्र कुमार मिश्र एसपी कौशाम्बी सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ
श्रीपति मिश्र एसपी बांदा एसपी सतर्कता अधिष्ठान
दीपिका तिवारी सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी एसपी सीबीसीआईडी
विनोद कुमार मिश्र एसएसपी मथुरा सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी
विजयप्रकाश आईजीपीएसी लखनऊ आईजीपीएसी फैजाबाद
प्रमोदकुमार एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ एसपी बलरामपुर
प्रतिंदर सिंह सेनानायक 9वीं पीएसी मुरादाबाद एसएसपी मुरादाबाद
मंजिल सैनी सेनानायक 49वीं पीएसी नोएडा एसएसपी मेरठ
अमित पाठक एसएसपी एसटीएफ एसएसपी गोरखपुर
कलानिधि नैथानी एसपी पीएचक्यू इलाहाबाद एसपी पीलीभीत
शिवहरि मीना एसपी रेलवे आगरा एसपी रायबरेली
अमित वर्मा सेनानायक 44वीं पीएसी मेरठ एसपी सुल्तानपुर
आरके भारद्वाज एसपी सुरक्षा लखनऊ एसएसपी वाराणसी
अशोक कुमार पाण्डेय सेनानायक 4थी पीएसी इलाहाबाद एसपी कौशांबी
शालिनी                       एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ एसपी बांदा
अमरेंद्र प्रसाद सिंह एसपी एलआईयू वाराणसी एसपी जालौन
मनोज तिवारी एसएसपी मुरादाबाद एसपी एसटीएफ लखनऊ
देवरंजन वर्मा           एसपी पीलीभीत एसपी एलआईयू फैजाबाद
जे.रवींद्र गौड़ एसएसपी मेरठ सेनानायक 9वीं पीएसी मुरादाबाद
आरपी पाण्डेय एसएसपी गोरखपुर एसपी एलआईयू मेरठ
गौरव सिंह एसपी रायबेरली एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ
रोहल पी कनय एसपी सुलतानपुर एसपी एलआईयू वाराणसी
स्वनिल ममगैन एसपी जालौन                   एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here