लंबित मांगों के पूरा होने तक दिल्ली की सीमा पर संघर्ष जारी रखेंगे किसान, पढ़ें 20 नवंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
409
किसान नेता दर्शन पाल सिंह।

APN Live Updates: Samyukt Kisan Morcha ने फैसला किया है कि दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों का संघर्ष अभी जारी रहेगा, लेकिन मोर्चे की अगली रणनीति क्या रहने वाली है, इस पर किसानों की तरफ से मंथन किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मोर्चे की मीटिंग अब रविवार 21 नवंबर को दोपहर 2 बजे होगी। मीटिंग में यह फैसला लिया जाना है कि वह संघर्ष को किस तरह जारी रखेंगे। पढ़ें विस्तार से…

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया Constables की ट्रेनिंग अवधि जोड़ते हुए दरोगा का ग्रेड पे देने का आदेश

Allahabad High Court
Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश  में वर्ष 1998 या उसके पूर्व नियुक्त तथा 16 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके पुलिस कर्मियों को बडी राहत दी है। हाईकोर्ट ने 1998 के पहले से नौकरी कर रहे constables को उनकी ट्रेनिंग अवधि की सेवा को जोड़ते हुए दरोगा को मिलने वाला द्वितीय प्रोन्नति वेतनमान ग्रेड पे रूपया 4200/-  देने को लेकर 8 सप्ताह में आदेश पारित करने का शासन को निर्देश दिया है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष बोले- किसानों की तरह मुसलमान भी देश के नागरिक, CAA वापस ले सरकार

jamiat

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का कहना है कि हम उन किसानों को बधाई देते हैं जिन्होंने बहादुरी से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा, इसी तरह, हम चाहते हैं कि सरकार उस कानून को वापस ले ले जो मुसलमानों को नुकसान पहुँचाने वाला है। वे भी दूसरों की तरह ही भारत के नागरिक हैं। अगर वे प्रभावित हैं, तो सरकार को इसे उसी तरह महसूस करना चाहिए।

ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव नजदीक होने के कारण कानून (कृषि कानून)खत्म कर दिए गए। हमें लगता है कि वह (सीएए-एनआरसी) राष्ट्रीयता से संबंधित है और इसका खामियाजा मुसलमानों को भुगतना पड़ेगा। जनता की ताकत सबसे मजबूत, इसलिए यह (सीएए) भी खत्म हो।

Aryan Khan मामले पर Bombay High Court ने कहा- आरोपी के खिलाफ साजिश का नहीं मिला कोई सबूत

aryan

Aryan Khan Case: Mumbai ड्रग्‍स मामले में Bombay High Court ने कहा है कि इस स्तर पर ये निर्णय कर पाना मुश्किल है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और Munmun Dhamecha ड्रग्‍स से संबंधित अपराध में शामिल हैं। कोर्ट ने शनिवार को आर्यन खान का बेल ऑर्डर जारी नहीं किया है। अपने आदेश में कोर्ट ने कहा है कि रिकॉर्ड पर ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली है जिससे साबित होता हो कि इन्होंने आपराधिक साजिश को अंजाम दिया है। पढ़ें विस्तार से…

Mahant Narendra Giri Case: कोर्ट में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, Anand Giri समेत तीनों आरोपी नैनी जेल में बंद, 25 नवंबर को होगी सुनवाई

020202 3

Mahant Narendra Giri Case में शनिवार को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। सभी आरोपी फिलहाल नैनी जेल में बंद हैं। मामले में अब अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी। पढ़ें विस्तार से…

Navjot Singh Sidhu से जब पूछा गया, ‘क्‍या Imran Khan आपके बड़े भाई?’, कांग्रेस नेता ने दिया ये जवाब…

Navjot Singh Sidhu

Punjab के गुरदासपुर (Gurdaspur) में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu ने बीजेपी के आरोप कि उन्होंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ कहा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘भाजपा को चाहे जो कहना हो कहे…” गुरदासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने यह सवाल भी उठाया, ”मेरा निवेदन है कि यदि आप पंजाब की जिंदगी बदलना चाहते हैं तो हमें सीमाएं खोल देनी चाहिए (सीमापार व्यापार के लिए)। हमें मुंद्रा बंदरगाह से क्यों जाना चाहिए, जो 2100 किलोमीटर है? यहां से क्यों नहीं, यहां से पाकिस्तान केवल 21 किलोमीटर दूर है।” नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक स्थित करतारपुर कॉरिडोर के एकीकृत चेक पोस्ट पर पहुंचे हैं। वह पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में जाने वाले हैं। पढ़ें विस्तार से…

ED और CBI के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल

Supreme Court
Supreme Court

ED और CBI के निदेशक के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी है। तीन पूर्व IAS,IPS ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ED और CBI निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए केंद्र के द्वारा लाए गए अध्यदेश को चुनौती देते हुए इन अध्यदेशों को रद्द करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका पूर्व IPS चमन लाल, IAS एमजी देवसहयम और पूर्व IAS अदिति मेहता ने दाखिल की है।

America के राष्ट्रपति Joe Biden ने अपनी शक्ति सौंपी Kamala Harris को

राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की आने वाले कुछ समय तक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के पास राष्ट्रपति की सारी शक्तियां रहेगी। जानकरी के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपने इलाज के लिए नियमित कॉलोनोस्कोपी करानी है। जिसके लिए वह अपनी सारी शक्तियों को उपराष्ट्रपति के पास हस्तांतरित करके अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। इस दौरान कमला हैरिस अमेरिका की कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर काम करेंगी।

बताया जा सहा है कि उप रराष्ट्रपति कमला हैरिस वाइट हाउस के वेस्ट विंग में अपने दफ्तर से ही सारे काम करेंगी। बता दें कि कमला हैरिस पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें कुछ समय के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की शक्ति मिली है। अमेरिका के इतिहास में अब तक किसी भी महिला को राष्ट्रपति का पद नहीं मिल पाया है।

Varun Gandhi ने पीएम Narendra Modi को लिखा खत, बोले- गृह राज्यमंत्री Ajay Mishra के खिलाफ करें कार्रवाई

modi varun

भाजपा सांसद Varun Gandhi ने प्रधानमंत्री Narendra Modi को पत्र लिखकर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री Ajay Mishra के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें पीएम से अपील की गई है कि वह उन सभी वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करें, जिन्होंने पूरे किसान आंदोलन के खिलाफ भड़काऊ भाषण और बयान दिये हैं। पढ़ें विस्तार से…

Indore पांचवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति ने भी की जमकर तारीफ

indore

Indore ने एक बार फिर से स्वच्छ सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार अपने नाम किया है। इंदौर पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 पुरस्कार की घोषणा के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर को यह पुरस्कार दिया। पढ़ें विस्तार से…

Rahul Gandhi ने China को लेकर सरकार को घेरा तो वक्फ बोर्ड के सदस्य ने कहा- ”तुम्हारा तो पूरा परिवार ही चीनी क़ब्ज़े में ”

Rahul Gandhi attacked the central government

केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान करने के बाद कांग्रेस पार्टी इसको अपनी और किसानों की जीत बता रही है। शुक्रवार से पार्टी नए जोश के साथ बीजेपी पर और ज्यादा आक्रामक हो गई है। अब Rahul Gandhi ने श‍निवार को चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर चीन को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”अब चीनी क़ब्ज़े का सत्य भी मान लेना चाहिए।” बता दें कि कल कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों के आगे सरकार को झुकना ही पड़ेगा। राहुल का यह वीडियो 14 जनवरी का था। इस वीडियो के जरिए कांग्रेसी लोगों के बीच यह मैसेज दे रहे थे कि राहुल गांधी ने तो पहले ही कह दिया था कि केंद्र सरकार किसानों के आगे झुक जाएगी और कानून वापस लेने पड़ेंगे। पढ़ें विस्तार से….

Farm Laws की वापसी पर बोलीं Mayawati- ये बीजेपी का चुनावी स्वार्थ और मजबूरी, पूर्व सीएम ने कांग्रेस को भी लिया लपेटे में

Mayawati

Farm Laws वापस लेने के केंद्र के फैसले पर बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘देश में तीव्र आन्दोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी की केन्द्र सरकार की घोषणा का देर आए दुरुस्त आए यह कहकर स्वागत किया गया, किन्तु इसे चुनावी स्वार्थ व मजबूरी का फैसला बताकर भाजपा सरकार की नीयत पर भी शक किया जा रहा है। अतः इस बारे में कुछ और ठोस फैसले जरूरी हैं।’ पढ़ें विस्तार से…

ITR भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, जल्द करें फाइल

itr

किसी कारणवश अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल नहीं किया है तो उसे जल्द दाखिल कर दें। वित्त मंत्रालय के अनुसार आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 है, जो नजदीक आ रही है। इस मामले में आयकर विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि वे ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर अपना रिटर्न भर सकते हैं। विभाग की ओर से सभी करदाताओं से कहा गया है कि वो जल्द से अपना रिटर्न फाइल कर दें तो उन्हें आसानी रहेगा। हम केवल उन्हीं करदाताओं से ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये आईटीआर भरने का आग्रह करते हैं, जो ऑनलाइन रिटर्न भरते हैं।’ आयकर विभाग ने बताया, 1.76 करोड़ से ज्यादा करदाता आकलन वर्ष 2021-22 के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये आईटीआर दाखिल कर चुके हैं।

शर्मनाक: झारखंड में एक शख्स ने बेटियों के कारण मां को दिया तलाक

Triple Talaq

झारखंड से एक शर्मनाक खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि दुमका जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को महज इसलिे तलाक दे दिया क्योंकि उसने एक के बाद एक तीन लड़कियों को जन्म दिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में बिछिया पहाड़ी गांव की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया है, जो तत्काल तीन तलाक की प्रथा पर प्रतिबंध लगाता है। तीन तलाक मामले की शिकायत गुरुवार को शिकारीपाड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। 2011 में शादी करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने तीन लड़कियों को जन्म देने के बाद उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

माओवादी प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में आज देश बंद, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Naxals announce for Jharkhand Bandh, the Police alert

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का भारत बंद शुरू हो गया है। यह बंद शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक रहेगा। इसे लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं।

जानकारी के अनुसार इस बंद से पूर्व ही माओवादी संगठन और इससे जुड़े विंग ने 15 से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस भी मनाया था। प्रशांत बोस, उनकी पत्नी शीला मरांडी और चार सहयोगियों को झारखंड पुलिस ने 12 नवंबर को सरायकेला के कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीलबेड़ा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था।

नासा: दिल्ली की हवा पराली ने खराब की, पटाखों ने नहीं

Delhi's pollution reaches bad level
Delhi’s pollution reaches bad level

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने भारत की राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में व्याप्त प्रदूषण का असली कारण पटाखे नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों में किसानों के द्वारा जलाई गई पराली है।

नासा की ओर से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है, 16 नवंबर तक ‘विजिबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (वीआईआईआरएस)’ सेंसर ने पंजाब में 74,000 से अधिक हॉटस्पॉट का पता लगाया। यह संख्या 2016 में सेंसर द्वारा खोजे गए 85,000 हॉटस्पॉट के लगभग बराबर ही है। 11 नवंबर को नासा ने नोट किया कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से उत्तर-पश्चिमी भारत में हवा की गुणवत्ता में तेज गिरावट आई है। नासा ने पाया कि पराली जलाने की गति में तेजी के कारण नवंबर के महीने में अगलगी की गतिविधि बढ़ गई। इसमें कहा गया है, ‘11 नवंबर, 2021 को सुओमी एनपीपी उपग्रह पर वीआईआईआरएस ने पंजाब और हरियाणा में आग से उठनेवाले धुएं का विशाल गुबार दिल्ली की ओर जाते देखा, जो भारत की सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है।

इसे भी पढ़ें: Farm Laws की वापसी के बाद Rahul Gandhi का VIDEO वायरल, Congress नेता ने कहा था- मेरे शब्दों को याद रखना एक दिन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here