कोलकाता से मुंबई जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने बगल में बैठे यात्री को कुछ आतंकी हमले से जुड़े जैसा मेसेज टाइप करते और फोन पर बम से उड़ाने जैसी धमकी देते हुए सुना।

जिसके बाद सहयात्री ने इसकी सूचना क्रू मेंबर को दी। क्रू मेंबर ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट को दी। घटना के फौरन बाद सिक्यॉरिटी को अलर्ट किया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार करके विमान से उतार लिया।

इसके बाद फ्लाइट को मुंबई रवाना किया गया। युवक से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। वही युवक का कहना है कि वह साथियों से मजाक कर रहा था और उसकी बात गलत तरह से समझी गई।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जेट एयरवेज के विमान ने कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। विमान की सीट संख्या 9W0472 पर बैठे शख्‍स ने टेकऑफ के तुरंत बाद किसी को फोन किया और बम से उड़ाने की बात कही।

इस हादसे की वजह से करीब एक घंटे लेट हुआ। बता दें कि आज ही 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले की 10वीं बरसी भी है, यही कारण है कि देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here