दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गलतियां करने और उस पर माफी मांगने का रिकॉर्ड बना लिया है। तिवारी ने कहा, ‘केजरीवाल का रिकॉर्ड है कि वो अपनी इच्छा से गलतियां करते हैं और बाद में खुद माफी भी मांग लेते हैं। दिल्ली में 49 दिन सरकार चलाने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ा। इसके बाद भी उन्होंने जनता से माफी मांगी थी।’ दरअसल, दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे के 3 दिन बाद शनिवार को केजरीवाल ने अपनी गलती मानी। पार्टी को खुद के बारे में सोचने की जरूरत है।

केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ‘बीते 2 दिन में मैंने कई वालंटियर्स और वोटर्स से बात की। सच्चाई हमारे सामने है। हमने गलतियां कीं लेकिन अब हम अपने अंदर झांककर देखेंगे और उन्हें सही करने की कोशिश करेंगे। ये वक्त फिर से निचले स्तर पर काम करने का है।’ केजरीवाल ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कोई भी ऐसे काम न करें जिनसे गलतियां हों। हम वोटर्स और वॉलंटियर्स का शुक्रिया अदा करते हैं। अब बचाव के लिए दलीलें देने की नहीं, एक्शन लेने की जरूरत है। ये वक्त काम पर फिर से लौटने का है। अगर हम कभी गिरते भी हैं तो ये जरूरी है कि खुद को उठाएं। सिर्फ एक ही चीज कायम रहती है और वो है बदलाव। जय हिंद।’

आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘बीजेपी को मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर से जीत मिली। ये यूपी, उत्तराखंड वाली ही लहर है। अगर लोकतंत्र ईवीएम से तय होने लगेगा तो ये आजादी के लिए बड़ा खतरा है। हर नागरिक को सोचना होगा कि देश को ईवीएम लहर से कैसे बचाया जाए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here