केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) ने आज ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंन्स 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। देश भर के 23 आईआईटी कॉलेजों में B.Tech.,BE और B.Arch कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा दो, आठ और नौ अप्रैल को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस की भी परीक्षा देनी होती है। जिसके रैंक के आधार पर देश भर के आईआईटी के अलावा एनआईटी और अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा में मिले रैंक के आधार पर देश के बहुत से निजी संस्थान भी नामांकन लेते हैं।

जेईई मेंन्स में पास होने वाले 2,20,000 विद्यार्थियों को एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में पास हुए लोगों को जेईई एडवांस का फॉर्म भरना होगा। इसकी प्रक्रिया 28 अप्रैल यानि कल से शुरू होगी और 2 मई तक चलेगी। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 21 मई को होगी।

 

यहां देखें जेईई मेंन्स रिजल्ट-

जेईई मेंन्स रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर घोषित किया जाएगा।

इस पेज के खुलने के बाद रिजल्ट के आप्शन पर क्लिक करें।

रिजल्ट देखते समय अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें।

एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

जेईई मेंन्स की सभी जरुरी जानकारी लिख लें या एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

यह जानकारियां जेईई एडवांस का फॉर्म भरने या नामांकन के दौरान आपके काम आएँगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here