JEE Main Paper 2 Result 2021: NTA ने जारी किया जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

0
394
BPSC Result today
BPSC

JEE Main Paper 2 Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन के पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे। वो ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार पेपर-2 में पांच विद्यार्थियों ने पूरे 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

दरअसल जेईई मेन के पेपर-2 के रिजल्ट में तीन स्टूडेंट्स पेपर 2ए और दो 2बी के हैं। इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टेटवाइज टॉपरों (JEE Main Paper 2 Toppers) की भी लिस्ट जारी की है। जिन उम्मीदवारों को पेपर 2 में 100 फीसदी अंक मिले है। उनके नाम ये है, बीआर्क (पेपर 2ए) – बी. अनंत कृष्णन (तमिल नाडु), नोहा सैमुअल (जम्मू एवं कश्मीर), जोसयुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना)बीआर्क (पेपर 2बी) – जाधव आदित्य सुनील (महाराष्ट्र) और ईश्वर बी. बालाप्पनावर (कर्नाटक) के है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके  बाद वेबसाइट की होम पेज पर दिए गए JEE Main 2021 Paper 2 Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे वैसे ही आपकी रिजल्ट आपका स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब उसे आप डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें: JEE Main Result 2021: जेईई मेन सेशन 4 का रिजल्ट जारी, 44 Students ने हासिल किया 100 Percentile

UP BEd JEE 2021 के परिणाम घोषित, इस तरह रिजल्ट करें चेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here