India-China Meeting: बीजिंग में हुई भारत और चीन के बीच WMCC की बैठक, LAC विवाद को लेकर कही गई ये बात

0
89
India-China Meeting
India-China Meeting

India-China Meeting: भारत और चीन के बीच बुधवार (22 फरवरी) को LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) की वर्तमान स्थिति को लेकर बीजिंग में बैठक हुई। बता दें कि LAC को लेकर दोनों देशों के बीच यह 26वीं बैठक थी। इससे पहले 14 जुलाई 2019 में WMCC की बैठक हुई थी।

India-China Meeting: बैठक में हुई ये बात

विदेश मंत्रालय के मुताबिक बैठक में तय हुआ कि जल्द ही 18वीं सीनियर कमांडर्स की बैठक बुलाई जाएगी। मीटिंग में दोनों पक्षों ने एलएसी की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की। मंत्रालय ने कहा कि इससे क्षेत्र में शांति और अमन बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा दोनों देशों ने सैन्य और राजनयिक माध्यमों से चर्चा को जारी रखने पर भी सहमति बनाई।

India-China Meeting
India-China Meeting

India-China Meeting: इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है

डब्लयूएमसीसी की स्थापना 2012 में हुई थी। इसकी स्थापना का मुख्य कारण सीमा मामलों को लेकर बात करने के लिए हुई थी। इस बैठक को खास माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले साल 2019 में WMCC की बैठक हुई थी। इसके बाद लद्दाख की गलवान घाटी और अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में झड़प हुई थी। भारत और चीन की सेनाओं के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में पिछले साल दिसंबर में झड़प हुई थी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here