Bhopal में PM Narendra Modi बोले- पद्म पुरस्कार लेने जब जनजातीय समाज के लोग पहुंचे तो दुनिया हैरान रह गई

0
411
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री Narendra Modi 15 नवंबर को आदिवासी सम्मेलन ‘Janjatiya Gaurav Divas’ में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं। PM Narendra Modi ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। भोपाल में विपक्षियों पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं देख रहा था कि कैसे कुछ राजनीतिक दलों ने आदिवासी समाज को सभी सुविधाओं से वंचित रखा। सभी मुद्दों से निजात दिलाने के लिए वोट मांगे गए। वे सत्ता में आए लेकिन जो करने की जरूरत थी वह नहीं किया गया। उनके समाज को छोड़ दिया गया था।

Tribal Pride Day पर जनजातीय समाज के योगदान पर बाेलते हुए उन्‍होंने कहा, ”आज जब हम राष्ट्रीय मंचों से, राष्ट्र निर्माण में जनजातीय समाज के योगदान की चर्चा करते हैं, तो कुछ लोगों को हैरानी होती है। ऐसे लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि जनजातीय समाज का भारत की संस्कृति को मजबूत करने में कितना बड़ा योगदान रहा है।” पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, ”इसकी वजह ये है कि जनजातीय समाज के योगदान के बारे में या तो देश को बताया ही नहीं गया और अगर बताया भी गया तो बहुत ही सीमित दायरे में जानकारी दी गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आज़ादी के बाद दशकों तक जिन्होंने देश में सरकार चलाई, उन्होंने अपनी स्वार्थ भरी राजनीति को ही प्राथमिकता दी। ”

आदिवासी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है: पीएम मोदी

आदिवासी समुदाय के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए उन्‍होंने कहा, ”आज चाहे गरीबों के घर हों, शौचालय हों, मुफ्त बिजली और गैस कनेक्शन हों, स्कूल हो, सड़क हो, मुफ्त इलाज हो, ये सबकुछ जिस गति से देश के बाकी हिस्से में हो रहा है, उसी गति से आदिवासी क्षेत्रों में भी हो रहा है।”

जनजातीय समुदाय के लोगों को पद्म पुरस्कार मिलने पर उन्‍होंने कहा, ”अभी हाल में पद्म पुरस्कार दिए गए हैं। जनजातीय समाज से आने वाले साथी जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो दुनिया हैरान रह गई। आदिवासी और ग्रामीण समाज में काम करने वाले ये देश के असली हीरे हैं।”

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री Narendra Modi के महज 4 घंटे के Bhopal दौरे पर Shivraj Government खर्च कर रही है 23 करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here