उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 24 फरवरी को मथुरा दौरे पर जाने वाले है जिसके लिए मथुरा में तमाम तैयारियां जोरों पर है। मथुरा के लोगों में सीएम योगी के आने से खुशी की लहर है। जहां किसानों और लोगों को सीएम योगी के दौरे से अपने लिए कुछ लाभ की उम्मीदें हैं। वहीं एक किसान है जो योगी के दौरे से खुश न होकर दिन रात परेशान है। क्योंकि योगी के आगमन की कीमत इस किसान को अपनी फसल काटकर चुकानी पड़ी। जिसकी वजह से वो बेहद परेशान है।

दरएसल, सीएम योगी के हेलिकॉप्टर के लैंडिग के लिए नरेंद्र भारद्वाज नाम के किसान की फसल को पकने से पहले ही काट दिया गया है।  इस फसल को काटकर ही यहां हैलीपेड बनाया जाना है नरेंद्र भारद्वाज के कच्चे गेहूं काटने से पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है। जिस कारण वह बेहद चिंतित है।

नरेंद्र कुमार भारद्वाज के मुताबिक उन्होंने एकड़ जमीन खेती के लिए लीज पर ली थी जिसके लिए उन्होंने 60 हजार रुपये चुकाए थेऔरनके पास खेती के अतिरिक्त आमदनी का अन्य कोई जरिया नहीं है। बता दें कि नरेंद्र भारद्वाज बरसाना के रहने वाले हैं 

पीड़ित नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि उनकी बेटी की शादी अप्रैल में होनी है खेती के अतिरिक्त उसके पास आमदनी का अन्य कोई जरिया नहीं है प्रशासन ने उसे फसल काटने के बदले कोई मुआवजा भी नहीं दिया है

उन्होंने कहा कि जब उसने प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजे की बात कही तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ यहां होली के कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम 24 फरवरी को बरसाना स्थित श्रीराधा बिहारी इंटर कालेज के मैदान पर एक सभा को सम्बोधित करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here