कर्नाटक में कांग्रेस की मदद से बड़ी मुश्किल से सरकार  बनाने वाले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को एक बार फिर अपनी सरकार बचाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है । कुमारस्वामी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि येदियुरप्पा के इशारे पर जेडीएस और कांग्रेस के कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिशें चल रही है । उन्होंने आशंका जताई है कि विधायकों की खरीद फऱोख्त के लिए ‘सैन्य विमानों’ का इस्तेमाल कर सकती है । इसके पहले कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने दावा किया था कि बीजेपी कांग्रेस-जेडीएस विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है, ताकि उनकी सरकार गिर जाए ।

कुमारस्वामी ने आज पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा उनके  विधायकों को तोड़ने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टी किसी तरह उनकी सरकार को गिराना चाहती है ।  कुमारस्वामी ने कहा, ‘बीजेपी और येदियुरप्पा ने सारे हदें पार कर दी हैं। वो हमारे कुछ विधायकों से कह रहे हैं कि उन्हें मुंबई-पुणे में रखा जाएगा और बाद में फ्लोर टेस्ट के लिए सेना के विमानों से बेंगलुरु लाया जाएगा ।’

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनके विधायकों को खरीदने के लिए 5 करोड़ कैश का ऑफर भी दिया है। उन्होंने कहा, ‘येदियुरप्पा औप बीजेपी हर वक्त बस इस कोशिश में लगी है कि मेरी सरकार जाने पर वो अपनी सरकार बनाएंगे।’

कुमारस्वामी ने कहा कि जो कुछ हो रहा है उससे उनकी सरकार पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है । उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सरकार गिरने के बारे में एक के बाद एक समय सीमा निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा, ‘नई समय सीमा सोमवार को है। यह बढ़ कर दो अक्तूबर हो जाएगी और उसके बाद दशहरा। मुझे लगता है कि यह समय सीमा बढ़ती रहेगी’।

                                                                                                           एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here