हरिद्वार जेल में बंद एक कैदी के आरोपों से जेल प्रशासन हिल गया है…एक कैदी का वीडियो वायरल होने के बाद जेल और हरिद्वार जिला प्रशासन दोनों परेशान हैं…वीडियो में गुरविंदर नामक कैदी ने जेल अधीक्षक पर मारपीट और उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए हैं…इससे हड़कम्प मचा है…कैदी गुरविंदर ने अपने शरीर पर पिटाई के निशान दिखाए हैं…हत्या प्रयास के आरोप में बंद गुरुविंदर ने जेल में बीमार कैदियों के साथ भी जानवरों से भी बुरा सलूक करने के आरोप लगाए हैं…ऐसे में अब हंगामा मचा है…

जेल के अंदर कैदियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को कैदी गुरुविंदर ने अपने अंदाज में सबके सामने रखा तो जुबानी हंगामा तो मचना ही था…वायरल वीडियो के सामने आने के बाद से हरिद्वार से राजधानी देहरादून तक अधिकारियों के हाथ पांव फूले रहे…हरिद्वार जेल में बीते फरवरी में मोबाइल की बरामदगी के बाद सामने आए इस वीडियो ने हड़कम्प मचा दिया है…जेल से वीडियो वायरल होने पर जेल में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं…सख्त माने जाने वाले जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं…जेल की सुरक्षा मजबूत करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं…

वीडियो की गूंज देहरादून तक जा पहुंची है…सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कैदी के वायरल वीडियो पर बयान दिया…कहा कि, इस मामले में कानून अपना काम करेगा…

चार साल कैद की सजा काट रहे कैदी गुरविंदर के 3 मिनट 8 सेकेंड का वीडियो बेहद सनसनीखेज है…वीडियो ने पूरे जेल अधीक्षक की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं…बड़ा सवाल ये है की जब जेल में कैद कैदी के पास आधुनिक मोबाइल हैं तो जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कैसे हैं…? सवाल ये भी कि क्या, कैदी गुरविंदर को जेल अधीक्षक की किसी कमजोरी जानने की वजह से पीटा गया…?

—एपीएन डेस्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here