Happy Birthday Yuvraj Singh: कैसे बने ‘द रियल फाइटर’ और ‘सिक्सर किंग’, जानिए उनका सफर

0
303
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

भारत के पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 12 दिसंबर 1981 को युवराज का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। क्रिकेट मैदान पर युवराज हमेशा मैच विजेता के रूप में जाने गए है। युवराज का भारत को साल 2011 के 50 ओवर वाले विश्व कप और 2007 के t20 विश्वकप में जीत दिलाने में अहम भूमिका रही थी।

मौत को भी दे चुके है मात

युवराज को ‘The Real Fighter’ भी कहा जाता है एक समय ऐसा था की ये कैंसर की वजह से कई सालों तक International Cricket से दूर रहे थे। 2011 World Cup के दौरान युवराज खून की उल्टियां करते दिखे थे। बाद में पता चला था कि उनको कैंसर है पर फिर भी उन्होनें देश के लिए खेलना जारी रखा था। कैंसर से उबरने के बाद वो खुद को ज्यादा दिन तक क्रिकेट से दूर नहीं रख पाए। बाद में उन्होंने फिर जोरदार वापसी की और फिर टीम इंडिया का हिस्सा भी बने।

युवराज का क्रिकेट करियर

युवराज सिंह ने साल 2000 में One day International Cricket में डेब्यू किया था। उन्होंने 2017 तक 304 One day International Matches की 278 पारियों में 14 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाए हैं। One Day Cricket उनके नाम 161 पारियों में 111 विकेट दर्ज हैं। युवराज ने 2007 से 2017 तक 58 T20 International मैचों में 8 अर्धशतकों के दम पर 1177 रन बनाए हैं और 31 पारियों में 28 विकेट भी चटकाए हैं। युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 Test Match खेले जिसमें 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने Test Cricket में 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए और साथ ही इसमें 9 विकेट भी शामिल है। 

युवराज सिंह के नाम आज भी कई वर्ल्ड रिकार्ड है, अब चाहे वो International T20 Cricket में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का हो या फिर International Cricket में 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक ठोकने का वर्ल्ड रिकार्ड हो।

ट्विटर के जरिए फैंस दे रहे बधाई

अपने सिक्सर किंग को फैंस ट्विटर पर जमकर बधाई दे रहे है। पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट जगत को दिए उनके समर्पण को भी याद कर रहे है। ट्विटर पर आज HappyBirthdayYuvrajSingh  ट्रेंड कर रहा है।

रवि शास्त्री ने ट्वीट में लिखा, दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, जूनियर आज शाम उत्साह से भर दें। भगवान भला करें।

वहीं क्रिकेट जगत से भी उन्हें काफी बधाईयां मिली।

पार्थिव पटेल ने अपने ट्वीट में कहा कि , जब मैं टीम में आया तो आप सीनियर थे लेकिन जल्द ही बड़े भाई बन गए जो हमेशा मेरे इर्द-गिर्द रहते हैं। आपको शुभकामनाएं और आपका दिन और आने वाला वर्ष मंगलमय हो।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, जन्मदिन मुबारक हो युवी! मैंने आपके साथ मैदान पर और बाहर कुछ सबसे यादगार पल बिताए हैं। ऐसे कई लम्हों का इंतज़ार है…. सुपरस्टार के आने वाले दिन और वर्ष के लिए आपको शुभकामनाएं !!

ट्वीटर के एक अकांउट ने पोस्ट किया, वह शख्स जिसने 28 साल बाद भारत के लिए एकदिवसीय विश्व कप जीतने के लिए कैंसर से जंग जीती, जन्मदिन की शुभकामनाएं

उनके फैंस ने भी कई ट्वीट किए

https://twitter.com/Rohith_Crico/status/1469737400838475777
https://twitter.com/Jomin_45/status/1469671702284042242

यह भी पढ़े:Happy Birthday Rajinikanth: अगर आप है थलाइवा के सच्चे फैन तो ये फिल्में आपको मिस नहीं करनी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here