गूगल अब ऐंड्रॉयड निर्माताओं से गूगल प्ले स्टोर और अपने अन्य मोबाइल ऐप के लिए पैसे चार्ज करने की योजना बना रही है। ऐंड्रॉयड के ऑफिशल अकाउंट से किए गए एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। ट्वीट में कहा गया है, ‘गूगल 2019 की तीसरी तिमाही में चीनी मैन्युफैक्चरर्स से पैसे लेगा, इसमें हुवावे, जेडटीई, शाओमी और कई स्मार्टफोन कंपनियां शामिल हो सकती हैं।’

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले यूरोपीय कमीशन के फैसला में कहा गया था कि डिवाइस निर्माताओं पर गूगल सर्च और क्रोम इंस्टॉल करने के लिए दबाव डालना नियमों के खिलाफ है। इसके चलते टेक दिग्गज गूगल पर इसके लिए 5.1 बिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था।

इसके बाद गूगल ने यूरोप में पेड अग्रीमेंट पेश किया था जिसके तहत स्मार्टफोन और टैबलट बनाने वाली कंपनियों को गूगल प्ले स्टोर और दूसरे मोबाइल ऐप्स को फीचर करने के लिए हर डिवाइस के लिए 40 डॉलर (करीब 2,999 रुपये) चुकाने के लिए कहा गया। अब इस ट्वीट को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि यूरोप के बाद अब गूगल चीनी निर्माताओं के लिए भी यह अग्रीमेंट लाने वाली है। यानी ऐंड्रॉयड ऐप्स के लिए अब शाओमी, हुवावे, जेडटीई जैसे कंपनियों को भी पैसे चुकाने होंगे।

कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि हर डिवाइस में ऐप्स के गूगल मोबाइल सर्विसेज को इंस्टॉल करने के लिए 40 डॉलर तक (2,999 रुपये) तक चुकाने पड़ सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘नई फीस देश और डिवाइस टाइप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है और यह फीस 1 फरवरी 2019 को या इसके बाद ऐक्टिवेट हुए डिवाइसेज़ पर ही अप्लाई होगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here