Gold/Silver Rate Today : Gold का बाजार भाव आज 150 रुपये लुढ़का, Silver की चमक भी पड़ी फीकी

0
317
gold rate
gold/silver rate

आम बजट आने से पूर्व देश में सोना Gold और चांदी Silver के भावों में बदलाव देखने को मिला है। रविवार को सोने के भाव में 150 रुपये की गिरावट देखने को मिली। आज सोने का भाव 45,000 प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि शनिवार को ये 45,150 प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी Silver के भाव में रविवार को 9 रुपये की गिरावट आई। इसकी कीमत 611 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई बीते शनिवार को चांदी 620 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिकी।

906237 gold
Gold/Silver Rate Today pic credit google

जानें बाकी कैरेट वाले सोने के दाम

सोने और चांदी के दामों की एक मशहूर वेबसाइट के अनुसार 22 कैरेट स्‍टैंडर्ड गोल्‍ड प्रति 10 ग्राम का भाव आज 4,659 है। प्‍योर गोल्‍ड Gold का 24 कैरेट का बाजार भाव 4,892 प्रति 10 ग्राम है। दिल्‍ली में आज 22 कैरेट गोल्‍ड का भाव 45,000 रुपये प्रति दस ग्राम, 24 कैरेट गोल्‍ड का भाव 49,100 रुपये प्रति दस ग्राम, मुंबई में 22 कैरेट गोल्‍ड का भाव 45,000 रुपये प्रति दस ग्राम, 24 कैरेट गोल्‍ड का भाव 49,000 प्रति दस ग्राम, कोलकाता में 22 कैरेट का गोल्‍ड का दाम 45,000 प्रति दस ग्राम, 24 कैरेट गोल्‍ड का दाम 49, 100 रुपये प्रति दस ग्राम, चेन्‍नई में 22 कैरेट सोने का भाव 45,330 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट गोल्‍ड का दाम 49,450 रुपये प्रति दस ग्राम रहेगा।

pexels photo 1331704
Gold/Silver Rate Today

क्‍या होता है हॉलमार्क Hallmark

अकसर आपने ये विज्ञापन जरूर देखा होगा जिसमें सोना खरीदने से पूर्व उस पर अंकित हॉलमार्क Hallmark का निशान Logo जरूर देखने की सलाह दी जाती है। देश में सोने की ज्वेलरी के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग का नियम लागू है। दरअसल जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है, लेकिन इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसमें लगे हॉलमार्क लोगो को जरूर जांच लें

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here