प्राचीन समय में सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत देश अमीरी के मामले में अभी भी किसी से कम नहीं है। भारत में एक से बढ़कर एक अमीर हस्तियां हैं और इसमें बुधवार को एक साथ 31 लोगों का नाम और जुड़ गया हैं। गौरलतब है कि सभी 31 अमीर लोग अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के बोमजा गांव के रहने वाले हैं।

दरअसल, भारतीय सेना का गैरिसन बनाने के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया गया था, जिसके एवज में गांव के रहने वालों को मुआवजे के रूप में भारी रकम वितरीत की गई।  परिणामस्वरूप गांव के इन 31 लोगों का नाम भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गया हैं। इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश का यह गांव देश का पहला सबसे अमीर गांव बन गया है।

इस संबंध में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया, कि इंडियन आर्मी द्वारा अधिवास के लिए अधिग्रहित की गई 200.056 एकड़ भूमि के 40,80,38,400 रुपए तवांग जिले में बोमा गांव के 31 जमींदारों में वितरीत किए गए।

अपने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पेमा खांडू ने बताया, कि गांवों वालों में रुपया वितरीत करने के बाद बोमा गांव, देश का सबसे अमीर गांव बन गया है। इसके लिए उन्होंने रक्षामंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

अरुणाचल प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बोमा गांव के 31 लोगों को 200.056 एकड़ जमीन की एवज में 40,80,38,400 रुपए मुआवजे के चेक वितरित किए। मुआवज़े के रूप में सबसे बड़ी रकम का चेक 6,73,29,925 रुपये का था, और उसके बाद सबसे बड़ा चेक 2,44,97,886 रुपये का था। जबकि बाकी 29 लोगों को 1,09,03,813 रुपए का चेक दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here