दिल्ली हाईकोर्ट ने नीट परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा घटाने की मांग को खारिज कर दिया है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। बता दें कि एक नाबालिग छात्र की ओर से दायर पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आज की पीढ़ी अति बुद्धिमान है।

नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष कर देनी चाहिए। याचिका में कहा गया था कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने नोटिफिकेशन के जरिये मेडिकल की एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होने की न्यूनतम आयु 17 वर्ष की गई है जबकि ये प्रावधान एमसीआई एक्ट में नहीं है।

ये भी पढ़ें- NEET परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित करे CBSE: सुप्रीम कोर्ट


याचिका में कहा गया था कि याचिकाकर्ता की जन्म तिथि 26 जनवरी, 2006 की है। उसने अपनी दसवीं की परीक्षा 2019 में पास की और बारहवीं की परीक्षा 2021 में पास की लेकिन वह नीट की परीक्षा के लिए वेबसाइट पर आवेदन नहीं कर पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here