दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

इस दौरान टर्मिनल 3 पर भीड़ को कम करने के लिए कदम उठाए गए थे।

0
103
Delhi Airport Chaos: दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Delhi Airport Chaos: दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Delhi Airport Chaos: राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ की समस्या बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर गुरुवार, 15 दिसंबर को गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस बैठक की केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला अध्यक्षता करेंगे। यह मीटिंग सुबह 11 बजे की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, बैठक सुबह 11 बजे नॉर्थ ब्लॉक में होगी। नागरिक उड्डयन सचिव, दिल्ली इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक, इंटरलिजेंस ब्यूरो प्रमुख, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष और आव्रजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Delhi Airport Chaos: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था औचक निरीक्षण

बता दें कि हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जाकर औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान टर्मिनल 3 पर भीड़ को कम करने के लिए कदम उठाए गए थे। सिंधिया ने बताया था कि एंट्री गेट की संख्या 14 से बढ़ाकर 16 कर दी गई। एंट्री से पहले वेटिंग टाइम दिखाने के लिए हर एक एंट्री गेट पर एक बोर्ड लगाने को लेकर चर्चा की गई ताकि लोगों की आसानी हो।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यात्री दिल्ली एयरपोर्ट में भारी भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। इसमें सिक्योरिटी चेकपॉइट्स पर लोगों की लंबी कतारे देखी गई हैं। यात्रियों ने शिकायत की है कि उन्हें 2 से 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली एयरपोर्ट की दशा पर बोले एविएशन मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia- 7 से 10 दिन में ठीक होंगे हालात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here