दिल्ली एयरपोर्ट की दशा पर बोले एविएशन मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia- 7 से 10 दिन में ठीक होंगे हालात

मंत्री ने कहा कि सभी एजेंसियों ने पिछले 24-36 घंटों में सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "T3 के चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है।

0
134
Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भले ही पिछले कुछ दिनों में दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर भीड़ कम हो गई हो, लेकिन सामान्य स्थिति में आने में अभी भी 7-10 दिन लगेंगे। मंत्री ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ ‘अप्रत्याशित’ थी। जिन वजहों से समस्या हुई थी उसे दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

delhi airport chaos 1670736371542 1670736384377 1670736384377
DELHI AIRPORT T3

चेक-इन काउंटरों पर भीड़ हुई कम-Jyotiraditya Scindia

मंत्री ने कहा कि सभी एजेंसियों ने पिछले 24-36 घंटों में सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “T3 के चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है। सिक्योरिटी होल्ड एरिया में चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं; प्रतीक्षा समय दिखाने वाले डिस्प्ले बोर्ड आ गए हैं। सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है।

सिंधिया ने यह भी कहा कि हवाई अड्डों के लिए 98,000 करोड़ रुपये का बजट है। जैसा कि विमानन नेटवर्क महानगरों से आगे बढ़ रहा है, इसमें काफी संभावनाएं हैं। मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दैनिक घरेलू हवाई यात्री यातायात महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here