CTET 2021 का Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड..

0
482
CTET 2021 Admit Card Release
CTET 2021 Admit Card Release

Central Board Of Secondary Board (CBSE) ने Central Teacher Eligibility Test (CTET) December 2021 परीक्षा के लिए नए Admit Card जारी कर दिए हैं। Admit Card आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE द्वारा यह परीक्षा 17 जनवरी और 21 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।

CBSE 12th Result 2018 declared, Noida's Meghna Srivastava did top

दो Shift में आयोजित होगी परीक्षा

जारी किए Notice के अनुसार 16 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा 17 जनवरी को 9:30-12:30 के बीच आयोजित होगी। वहीं, 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली परीक्षा 21 जवनरी को दो पालियों में आयोजित होगी, पहली पाली की परीक्षा 9:30-12:30 बजे तक होगी और दूसरे पाली की परीक्षा 2:30-5:00 बजे तक होगी।

OIP.jPKibfpcXfd zWV6OIlEMAHaEg?w=294&h=180&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1

CBSE आयोजित करता है परीक्षा

Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा अभ्यर्थियों की Teaching की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। Central Teacher Eligibility परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर होते हैं, जिसमें Paper-I कक्षा 1 से 6 तक और Paper-II कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करता है। अभ्यर्थियों चाहे तो दोनों ही परीक्षाओं में शामिल हो सकता है।

8 lakhs less application due to Rigorously exam in up board e1644389252842

ऐसे डाउनलोड करें CTET 2021 Admit Card

चरण-1 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
चरण-2 अब होम पेज पर “Download Admit Card CTET December 2021” लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3 अब मांगी जा रही जानकारियां जैसे अपना Registration Number, DOB आदि भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
चरण-4 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका Admit Card आ जाएगा।।
चरण-5 अंत में इसे डाउनलोड कर लें और इसका Print Out निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:

CBSE बोर्ड वाले स्कूल की 8वीं की परीक्षाएं नहीं ले सकेगा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

CTET Exam: CTET परीक्षा के लिए Admit Card जल्द होगा जारी, 20 लाख उम्मीदवारों का इंतजार होगा खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here