चुनावी साल में बीजेपी नेताओं का बड़बोलापन मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की किरकिरी करा रहा है….शाजापुर में बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल तो नरसिंहपुर में राज्य के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने विवादित बयान दिया है…

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है…. सांसद ने कहा कि जो हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अनुचित बात करेगा उसे हम दुनिया से गायब कर देंगे…. सांसद मनोहर ऊंटवाल ने ये बयान किसान सम्मान यात्रा कार्यक्रम के दौरान दिया…. इससे पहले मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी के खिलाफ भी विवादास्पद बयान दिया था….जिले के पोलायकलां में किसान सम्मान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ था… इस कार्यक्रम में सांसद मनोहर ऊंटवाल भी शामिल हुए थे….भाषण के दौरान सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कहा कि ‘जो हमारे पीएम और सीएम का अपमान करेगा उसे हम दुनिया से गायब कर देंगे’. सांसद का ये बयान भाषण कम धमकी ज्यादा प्रतीत हो रहा है….

वहीं मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने आरक्षण पर विवादित बयान दिया है…. गोपाल भार्गव ने कहा कि ‘ यदि योग्यता को दरकिनार कर अयोग्य लोगों का चयन किया जाएगा और 90 फीसदी वाले को घर बैठा दिया जाएगा और 40 फीसदी वाले की नियुक्ति की जाएगी तो ये देश के लिए घातक है’। प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव ने आरक्षण के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब एक चौथाई सांसद-विधायक, अधिकारी, कर्मचारी उच्च वर्ग के थे लेकिन अब महज 10 फीसदी ही रह गए हैं। एमपी के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसका कारण ये है कि पहले नीति थी, अब अनीति है। उन्होंने राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हर दल ब्राह्मणों का समर्थन तो चाहता है पर उसे देना कुछ नहीं चाहता। मंत्री गोपाल भार्गव के इस विवादित बयान पर हंगामा मच गया है। विपक्षी दलों ने गोपाल भार्गव को उनके बयान पर घेरना शुरू किया तो बाद में गोपाल ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। गोपाल भार्गव ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने तो आरक्षण शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया।

आपको बता दें कि इस वक्त देश में आरक्षण के मुद्दे पर जबर्दस्त बहस छिड़ी हुई है। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव नरसिंहपुर जिले में बिप्र समागम के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे और इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आरक्षण देश को कमजोर करने का काम कर रहा है….विप्र समागम के कार्यक्रम के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने आरक्षण को देश को कमजोर करने वाला बताते हुए प्रतिभा के आधार पर आरक्षण की वकालत की और कहा कि जब 40 % वाले को 90 % वाले से पहले स्थान दिया जाता है तो देश पिछड़ने लगता है जो राष्ट्र के लिए घातक है…. कुल मिलाकर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पार्टी और शिवराज सरकार दोनों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं…

—नीरज कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here