आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर अपने बयानों से विवादों में आ गए है। मध्य प्रदेश के बैतुल में एक हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने मुस्लिमों के खिलाफ कई विवादस्पद बयान दिए है। चुनावी दौर में भाजपा के सबसे बड़े समर्थक आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत अक्सर ऐसे विवादित बयान देते आए हैं। यूपी चुनाव में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होने जा रहा है, ऐसे में मोहन भागवत का ऐसा बयान आना कोई नई बात नहीं है। भागवत ने हिंदुत्व को बढ़ावा देते हुए कहा कि इग्लैंड में इंग्लिश, अमेरिका में अमेरिकन और हिन्दुस्तान में हिन्दू रहते है। देवी-देवता अलग हैं तो क्या हुआ हिंदुस्तान में रहने वाला हर नागरिक हिंदू है।

bhagwat

मोहन भागवत के विवादित बयान:

  • दुनिया में भारत की पहचान हिन्दू से है…
  • भारत में रहने वाला हर नागरिक हिन्दू है…
  • इग्लैंड में इंग्लिश, अमेरिका में अमेरिकन और हिन्दुस्तान में हिन्दू रहते है…
  • मुस्लमानों की राष्ट्रीयता भी हिन्दू है…
  • मुस्लिम इबादत से मुस्लमान होंगे, आदत से तो हिन्दू ही है…
  • मुस्लमान इबादत भले ही करें लेकिन भारत माता की आरती करने में क्या हर्ज है…
  • हिन्दूओं के लिए कोई दूसरा मुल्क नहीं है, लिहाजा हर हिन्दू देश के लिए जिम्मेदार है…
  • भारत में अलग-अलग देवी- देवता है तो क्या हुआ, कलाकार के लिए कृष्ण, पहलमान के लिए हनुमान, और वनों में रहने वालों के लिए भगवान बड़ादेव है, इसलिए सभी विविधताओं को स्वीकार करें, विविधता का अलग ही आनंद है…
  • हम सभी को एक होने के लिए हिन्दू सम्मेलन जरुरी…

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वंय संघ के मुखिया हिन्दू-मुस्लिमों के लिए ऐसे बयान समय-समय पर देते रहते है खासतौर पर जब चुनावी माहौल तो उनके बयान ज्यादा तीखे होते है। चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि यूपी चुनाव के इस वक्त में ऐसा बयान काफी अहम साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here