गोरखपुर की सड़कों के किनारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अनोखे अंदाज में पोस्टर लगाए हैं…जिसमें सूबे में बढ़ते अपराध और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार, बलात्कार और आपराधिक घटनाओं का तस्वीरों और स्लोगन के माध्यम से जिक्र किया गया है…

पोस्टर के जरिये पिछली सरकार में हल्ला बोलने वाली और सरकार को घेरने वाली दो महिला मंत्रियों केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह पर तंज कसते हुए उनकी गुमशुदगी के पोस्टर टैक्सी, गाडियों और दीवारों पर लगाए गए हैं…पोस्टर में एक तरफ स्मृति इरानी और दूसरी तरफ स्वाति सिंह का फोटो लगाया गया है…स्मृति इरानी के आगे अब कहां है घर-आंगन की तुलसी लिखा है तो दूसरी तरफ स्वाति सिंह के आगे अपनी बेटी-बेटी और दूसरे की पराई लिखा है…इसके नीचे लिखा है, कि, पीड़ित बहनों के घर कब जाएंगी?…

Congressmen started poster war in Gorakhpur

गोरखपुर में कांग्रेस ने पोस्टरों के जरिये महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अपना विरोध जताया है…लेकिन, सवाल ये कि, क्या कांग्रेस के ये पोस्टर सियासी नहीं हैं…क्योंकि, यूपी की पूर्ववर्ती सरकार में भी अपराध का बोलबाला रहा लेकिन, तब कांग्रेसियों का विरोध नक्कारखानों में तूती बनकर ही क्यूं रह गया…?

—एपीएन ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here