भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह जांच एजेंसियों और अधिकारियों को डराकर सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में बाधा पैदा करने में लगी है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का अपना वादा पूरा कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस जांच एजेंसियों के खिलाफ बयानबाजी करके उन्हें धमका रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और कोई कितना भी प्रभाव वाला व्यक्ति हो उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जांच एजेन्सी भ्रष्ट मामलों में सबूत के आधार पर कार्रवाई कर रही हैं  लेकिन कांग्रेस के नेता अधिकारियों को यह कहकर प्रभावित कर रहे हैं, “मौसम बदल रहा है।”

कांग्रेस ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा  के कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे की कार्रवाई के बाद सरकार पर जाचं एजेन्सियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया था। पार्टी ने कहा था कि विधानसभा चुनावों में हार के संकेतों से बौखालाई भाजपा सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि सत्ता में बैठे लोग विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एग्जिट पोल के अनुमानों को सही मानकर ‘डरे’ हुए हैं और इसीलिए आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी भेजकर विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री वाड्रा के ठिकानों पर मारे गये छापों से पहले उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

कांग्रेस की ‘मौसम बदल रहा है’ टिप्पणी की निंदा करते हुए हुसैन ने कहा कि जिस पार्टी ने देश में आपातकाल लगाया वह आज जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रही है।”

साभार, ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here