अगर आप इस हफ्ते बैंक सम्बन्धी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि अगले दो दिनों में निपटा लें। अप्रैल माह समाप्ति की ओर है और महीने के अंत में लगातार तीन दिन तक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार, रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश है। इसलिए महीने के अंतिम तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: कैश की कमी को जल्द दूर कर लेगी मोदी सरकार, नोटों की छपाई हुई तेज

इस संबंध में बैंक अधिकारियों ने बताया, कि इस दौरान कैश की किसी भी प्रकार की किल्लत का जनता को सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया, छुट्टियों से पहले ही आउटसोर्स कंपनी को आवश्यक कैश दे दिया जाएगा। साथ ही बताया, कि छुट्टी के दिन भी  एटीएम में कैश डालने का काम जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: कैश की किल्लत ने दिलाई नोटबंदी की याद, 500 के नोटों की छपाई होगी 5 गुनी

हाल ही में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, झारखंड और मध्य प्रदेश को कैश की कमी की किल्लतों से जूंझना पड़ा था। जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने सफाई देते हुए बताया था, कि देश में हर माह करीब 20 हजार करोड़ रुपये कैश की मांग होती है। लेकिन अप्रैल के शुरुआती दो हफ्ते में 40 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर मांग 45 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी, जिसके कारण कैश की किल्लत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here