एक वक्त था जब लोग एक्टर-एक्ट्रेस की फिल्मों को लेकर लोग दीवाना होते थे। उन्हें तस्वीरों में देखकर खुश हो जाते थे। लेकिन अब समय बदल गया है अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के पर्सनल लाइफ में क्या हो रहा है, वो जानना चाहते हैं। सेलिब्रिटी कब शादी कर रहे हैं। कब उनका बच्चा होगा। बच्चे का नाम, लड़का है या लड़की। उनके नीजी जीवन के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं।

70 के दशक में सेलिब्रिटी अपनी प्रेग्नेंसी को पब्लिक करने से कतराते थे। आज सेलिब्रिटी प्रेग्नेंसी एक बड़ा बिजनेस है। प्रेग्नेंसी ब्रांडिंग, सोशल मीडिया प्रमोशन होता है। करोड़ों रुपयों का व्यापार होता है। चलिए इस बाजार के बारे में आपको को कुछ जानकारियां देते हैं।

Human Pregnanc

सेलिब्रिटीज को प्रेग्नेंसी के दौरान उनके प्रोड्क्टस की ब्रांडिंग और प्रमोशन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसी कंपनियां हैं जो उन्हें संपर्क करती हैं। प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के लिए भी स्पॉन्सरशिप मिलती है। उनका सोशल मीडिया हैंडल करने के लिए अलग से कंपनी जुड़ती है। ।मेडिकल प्रोड्क्ट्स बनाने वाली एक कंपनी साल 2013 से अब तक 70 से ज्यादा सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर्स के साथ एंडोर्समेंट कर चुकी है।

pregnancy

जब सिंगर केलिस रोजर्स और बॉलरूम डांसर करिना स्मर्नऑफ ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान ब्रांड प्रमोशन और एंडोर्समेंट के साथ किया। इस तरह का व्यापार पिछले कुछ सालों में कब तेजी से फैला है। प्रमोशन के लिए सेलिब्रिटीज को अच्छा खासा पेमेंट भी होता है। कुछ सेलिब्रिटीज तो 7 करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं। ऐसे स्टार्स की प्रेग्नेंसी के लिए कंपनियां गर्भधारण से लेकर डिलीवरी तक के सभी प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग कराती हैं।

1 JS5m

सेलिब्रिटी ऑड्रिना पैट्रिज ने साल 2015 में ट्विटर पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैन्स के साथ शेयर करते लिखा, बेबी ऑन द वे और इसे गर्भ जांच करने वाली कंपनी के उत्पाद ने कन्फर्म किया है। इसमें वो एक गर्भ जांच करने वाली कंपनी का ब्रांड एंडोर्समेंट करती नजर आई। लोगों को पता चलना चाहिए कि आप कब प्रेग्नेंट हैं। आप मां बनने वाली हैं। ये दुनिया की बड़ी खुशी है। पैट्रिज ने बाद में कहा कि इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है।

6db01efe

साल 2019 में ब्रिटिश मॉडल इस्करा लॉरेंस ने भी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। उन्हें भी एक गर्भ जांच करने वाली कंपनी ने पैसे दिए थे। जिसमें 20 हजार डॉलर्स यानी 14.59 लाख रुपए दान कर दिए थे, ताकि उन लोगों को मेडिकल सपोर्ट मिल सके जिन्हें गर्भधारण में किसी तरह की दिक्कत आ रही है। इस्करा लॉरेंस ने कहा था कि इसके लिए काफी पीआर, ब्रांड एंडोर्समेंट और जागरूकता अभियान भी चलाया गया था।

Iskra lawrence

निकोल पोलिज्जी यानी स्नूकी के नाम से फेमस सेलिब्रिटी टीवी स्टार ने भी साल 2012 में पीपुल मैगजीन के कवर के लिए अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो प्रकाशित कराई थी। स्नूकी के अनुसार ये एक बड़ी डील थी।

Pregnant Nicolr

इसी तरह हॉलीवुड एक्ट्रेस डैनिएल ब्रुक्स ने भी अपने गर्भधारण को ब्रैंड पार्टनरशिप में बदला था। इन्होंने भी गर्भधारण जांच करने वाले उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी के साथ डील की थी।

WhatsApp Image

बता दें कि, Socialyte नाम की एक ब्रोकर कंपनी है जो सेलिब्रिटीज की प्रेग्नेंसी के एंडोर्समेंट का बिजनेस करती है। इस कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट साराह बॉयड ने कहा कि सेलिब्रिटी प्रेग्नेंसी का बिजनेस बहुत बड़ा है। इन सेलिब्रिटीज की फीस उनके फेम और समय के मुताबिक तय किया जाता है। कई बार सेलिब्रिटीज खुद पेमेंट करते हैं इन चीजों के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here