ऐसे जश्न की भगवा खेमे को बड़ी सख्त जरूरत थी… गोरखपुर और फूलपुर में मिली करारी हार के बाद बीजेपी नेता बंगले झांकने पर मजबूर हो गए थे… पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक का करिश्मा सवालों में आ गया था… ऐसे में यूपी में 10वें सीट का दंगल… बीजेपी के लिए अहम की लड़ाई बन गई थी… इसमें जीत का मकसद विरोधियों को बैकफुट पर धकेलने का था… भगवा ब्रिगेड में जोश भरने का था।

सात राज्यों की 26 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी को 12 पर जीत मिली… उत्तर प्रदेश में उसके सभी 9 उम्मीदवार जीत गए… बाकी दलों में कांग्रेस के 5, टीएमसी के 4, टीआरएस के 3, और जेडीयू (शरद गुट) और सपा के 1-1 उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है… अब उच्च सदन राज्यसभा में बीजेपी के 73 सांसद हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई है…

छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सरोज पांडेय जीतीं… उन्होंने कांग्रेस के लेखराम साहू को हराया… बीजेपी को 51 और कांग्रेस को 36 वोट मिले।

पश्चिम बंगाल से टीएमसी के चार उम्मीदवार जबकि कांग्रेस से एक उम्मीदवार को जीत मिली।

तेलंगाना की सभी तीन सीटें सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति को मिलीं।

झारखंड से एक सीट पर बीजेपी के समीर उरांव और दूसरी पर कांग्रेस धीरज साहू जीते।

केरल से जनता दल यूनाइटेड (शरद यादव खेमा) के एमपी वीरेंद्र कुमार जीते… उन्हें बाकी बचे दो साल के लिए चुना गया है।

कर्नाटक से कांग्रेस को तीन और बीजेपी को एक सीट मिली।

उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 9 उम्मीदवार और सपा के एक उम्मीदवार को जीत मिली।

इस बार कुल 17 राज्यों में राज्यसभा चुनाव हुए, इनमें से 10 में 33 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया… बाकी 7 राज्यों की 26 सीटों के लिए वोट डाले गए… इन राज्यों में 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here