उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब फरार 18 आरोपियों की तस्वीर जारी की है। इससे पहले पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर चुकी है।

इसी के साथ पुलिस ने इनकी चल संपत्ति भी जब्त करने की बात कह रही है। वहीं पुलिस ने हिंसा में शामिल रहे 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस अब तक 11 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। पकड़े गए आरोपी गांव चिंगरावठी के मोहित और नितिन हैं।

0 121418113435पुलिस इनसे पहले गांव महाव के चन्द्रपाल, जीतेन्द्र उर्फ जीतू फौजी, गांव बरौली के रोहित राघव, गांव नयाबांस के सोनू, देवेन्द्र, चमन, गांव थल इनायतपुर के कुलदीप त्यागी, बुगरासी के आशीष चैहान, गांव चिंरगावठी के जितेन्द्र उर्फ लाला गुर्जर, मोहित और नितिन को जेल भेज चुकी है।

इससे पहले अदालत ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के आरोपी जीतू फौजी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी ने खुद को निर्दोष करार देते हुए कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है। यही नहीं, जीतू फौजी ने कहा, ‘मैं भगोड़ा नहीं हूं।’

गौरतलब है कि गत तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के मामले को लेकर भीड़ से संघर्ष में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह शहीद हो गए थे। इसके अलावा सुमित नामक एक युवक की भी मृत्यु हो गई थी।

इस मामले में जितेंद्र समेत 27 नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here