बिहार में 243 सीटों पर चुनवा की गिनती शुरू हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 8.15 तक रूझान आने शुरू हो जाएंगे। आज बिहार को नए सीएम मिल सकते हैं।

गणना शुरू होते ही लालू परिवार के तरफ से पहला ट्वीट सामने आया है। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजप्रताप यादव ने पहला ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “तेजस्वी भवः बिहार!”

वोटों की गिनती के बाद प्रत्‍याशियों की जीत-हार तय होगी। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के बाद आज नतीजे जारी किए जा रहे हैं। 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच दिन के 10 बजे तक जीत-हार या बढ़त के रुझाान मिलने शुरू हो जाएंगे। बिहार के लिए आज बेहद अहम दिन है। मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजे यहां की नई सरकार की दशा-दिशा तय करेंगे।

नतीजों से पहले बिहार में नेताओं के बीच नोक झोक भी शुरू हो गई है। सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा, एग्जिट पोल गलत हैं हमारा पोल हमेशा सही होता है। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

Live Update: बिहार चुनाव 2020 Live:लालटेन का उजाला हुआ कम, एनडीए में दिख रहा है दम, NDA-132 और RJD- 92

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here