बिहार बोर्ड का रिजल्ट आना आजकल मीडिया वालों के लिए एक बड़ी ख़बर होती है। इसका कारण वहां चल रहा टॉपर घोटाला है। आज भी बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 10वीं कक्षा ( मैट्रिक ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर देख सकते हैं। इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में कुल 51.3% छात्र पास हुए है जबकि 49.6% छात्र सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड में कुल 8 लाख 56 हजार से अधिक बच्चे पास हुए हैं जिसमें करीब 40% से अधिक छात्राएं हैं।

पिछले वर्ष से शुरू हुआ टॉपर का घपला इस वर्ष भी बिहार में जारी था। पिछले वर्ष की रूबी तो इस वर्ष का गणेश दोनों ने ही कैसे बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया यह तो भगवान ही जाने लेकिन इससे इतना तो तय हो गया था कि बिहार में टॉपर्स घोटाला काफी जोरों से चल रहा है। इस वजह से बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा के टॉपर्स की पहले ही चांच हो गई है। गोविंद हाई स्कूल के छात्र प्रेम कुमार ने टॉप किया है। सिमुलतला स्कूकल की भव्या कुमारी दूसरी टॉपर हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 14% छात्र फर्स्टल डिवीजन से पास हुए हैं जबकि 27 प्रतिशत बच्चे  सेकेंड डिवीजन और वहीं 9.33% बच्चे थर्ड डिवीजन से पास हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here