Assembly Election Result 2022: देश के पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्व संपन्न हो गए हैं, पांचों राज्यों में कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि चुनाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए थे। पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणाम के लिए 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी।
Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में BJP ने रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश की बात करें,तो उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Result) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने सहयोगियों के साथ 255 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। प्रदेश में योगी सरकार की दोबारा वापसी हुई है। बीजेपी 255, सपा 111 सीटें जीत चुकी है। उम्मीदवारों की बात की जाए तो सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी सीटों से चुनाव जीत चुके हैं। वहीं कांग्रेस को यूपी में केवल 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।

गोवा
गोवा की 40 विधानसभा सीटों के नतीजों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया। रिजल्ट में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। राज्य में बहुमत पाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है। ऐसे में बीजेपी यहां 20 सीटें प्राप्त की है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गोवा में 11.6 लाख वोटर हैं। जानकारी के अनुसार उत्तरी गोवा में 81.15 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण गोवा में 79.61 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बीजेपी को मिली कुल सीट-20
कांग्रेस को मिली कुल सीट-11
आप को मिली कुल सीट-2
एमजीपी को मिली कुल सीट-2
रेवॉल्यूशनरी गोवंस पार्टी-1
गोवा फॉरवर्ड पार्टी-2
निर्दलीय-3

उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। BJP को 47 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस की बात करें तो उसने 19 सीटें जीती हैं। वहीं 2 सीटों पर बसपा और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशियों की विजय हुई है। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो 44.34% फीसदी मत के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। वहीं कांग्रेस को 37.91 फीसदी मत मिले हैं। बसपा को 4.81 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। वहीं AAP को 3.31 फीसदी, AIMIM 0.03 फीसदी, सीपीआई एम को 0.04 फीसदी वोट मिला है।
पंजाब
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बंपर जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के नवीनतम आकड़े के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी 92 सीट जीत चुकी है। बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीट है। किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए (59 सीट) बहुमत के आंकड़े को पार करना होता है। इस बार आम आदमी पार्टी को बहुमत से कई अधिक सीटें मिली हैं। अगर वोट प्रतिशत की बात करें, तो 42 फीसदी मत के साथ आप सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। कांग्रेस को 23 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस को केवल 18 सीटें ही पंजाब में मिल पाई है। वहीं बीजेपी को केवल 2 सीटें ही मिल पाई है। 6.60 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। बीएसपी को 1.77 फीसदी, सीपीआई-एम 0.5 फीसदी,सीपीआई एम को 0.6 फीसदी वोट मिली है। बता दें कि राज्य में नोटा के भी 0.71 फीसदी मत है।

मणिपुर
मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार राज्य में वापसी कर ली है। पार्टी ने 32 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को यहां पर 5 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। खास बात यह है कि जनता दल यूनाइटेड ने इस चुनाव में पहली बार 6 सीटों को अपने नाम किया है। नेशनल पीपुल्स पार्टी के खाते में 7 सीटे गई हैं। राज्य में भाजपा का कांग्रेस से मुकाबला कड़ा था।

संबंधित खबरें:
- Manipur Election Results Reaction: जीत पर N. Biren Singh ने जनता को कहा शुक्रिया, पीएम मोदी को जीत का दिया श्रेय
- Manipur के CM पद की दौड़ में दिख सकते हैं 2 और चेहरे