Share Market: कारोबार में उठापटक, BSE Sensex 89 अंक नीचे आया, Nifty 16 अंक गिरा

टाटा स्‍टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंटस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, रिलायंस और भारती के शेयरों में उछाल देखने को मिला। इनके दामों में करीब 1 से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली।

0
291
Share Market
Share Market

Share Market: कल घोषित पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद शेयर कारोबार में मजबूती देखने को मिली। शुक्रवार की सुबह कारोबार खुलते ही बीएसई सूचकांक में पहले 153 अंकों की बढ़त देखने को मिली,निफ्टी में 50 अंकों का उछाल आया। थोड़ी ही देर बाद बीएसई सेंसेक्स उलटफेर करते हुए 89 अंक नीचे आ गया। वहीं निफ्टी 16 अंक कमजोर हो गया। ऐसे में निवेशकों की चिंता बढ़ गई। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के असर से पिछले 8 दिनों से ग्‍लोबल और घरेलू बाजारों में बिकवाली का दौर चल रहा है।

BSE 16 Feb Fresh 2
Share Market

आईटी, बैंकिंग के शेयरों में उछाल

बीएसई सूचकांक में आज आईटी और बैंकिंग के शेयरों में उछाल देखने को मिला। टाटा स्‍टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंटस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, रिलायंस और भारती के शेयरों में उछाल देखने को मिला। इनके दामों में करीब 1 से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली।

पेट्रोल और डीजल के दाम अभी स्थिर
पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को भी स्थिर बने हुए हैं। ऐसे में कीमतों के लिहाज से दिन राहत भरा रहा। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतें आसमान छू रहीं हों, लेकिन वर्तमान में घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी बदलाव नहीं हुआ है।

जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्‍ली 95.45 86.71
नोएडा 95.49 87.01
फरीदाबाद 96.2 87.41
गुरुग्राम 95.88 87.1
मुंबई 95.45 94.13
कोलकाता 104.65 89.78
चेन्‍नई 101.38 91.42

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here