राजस्थान में Asaduddin Owaisi की एंट्री, 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM

0
303
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वे जल्द ही राजस्थान में पार्टी की इकाई को लॉन्च करेंगे। पार्टी का लक्ष्य 2023 का विधानसभा चुनाव है। इस बारे में जानकारी देते हुए ओवैसी ने कहा,’ हम राजस्थान में पार्टी लॉन्च करेंगे। निश्चित तौर पर पार्टी 2023 का चुनाव लड़ेगी। फिलहाल हमारा ध्यान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर है।’

ओवैसी ने की कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इससे पहले AIMIM नेता ने एक जनसभा में कहा, ‘बीजेपी के दम पर मुसलमानों पर ज़ुल्म करने वालों! याद रखो, बीजेपी हमेशा इक़्तेदार में नहीं रहने वाली और हम पर हुए ज़ुल्म हम कभी नहीं भूलने वाले हैं।’ कंगना रनौत पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा, ‘एक मोहतरमा ने कहा देश को आज़ादी 2014 में मिली, अगर ये बात ग़लती से भी कोई मुसलमान कह देते तो जेल डाल दिए जाते या एंकाउंटर कर देते। क्या उस मोहतरमा के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होगी?’

‘भक्तों को हरा रंग दिखता है वे लाल हो जाते हैं’

इससे पहले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि देश में मुसलमानों के प्रति नफरत इतनी बढ़ गयी है कि जहां भी भक्तों को हरा रंग दिखता है वे लाल हो जाते हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए हैदाराबाद के सांसद ने कहा, ‘सीएम योगी के गोरखपुर में एक मुसलमान के घर पर हरा झंडा लगा हुआ था। वहां भीड़ ने हमला बोल दिया और कहा कि पाकिस्तान का झंडा लगा रखा है। हरा झंडा मतलब पाकिस्तान का झंडा नहीं होता लेकिन देश में मुसलमानों के प्रति नफरत इतनी फैला दी गयी है कि हरा दिखते ही भक्त लाल हो जाते हैं।’

यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi ने अपने अंदाज में ‘भक्तों’ पर कसा तंज, कहा- जहां हरा देखते हैं वहां लाल हो जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here