APN News Live Updates: अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच वित्त मंत्री बोलीं- ‘उद्योग जगत का मिल रहा पूरा समर्थन’

0
258
Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman

‘अग्निपथ’ को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की इस पहल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना को उद्योग जगत का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ” उद्योग जगत के लोग भी अग्निपथ की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। ये युवाओं के लिए देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मिली अस्पताल से छुट्टी, 23 जून को ईडी ने किया है तलब

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। वे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थीं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज शाम सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।” मालूम हो कि सोनिया गांधी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कुछ दिनों बाद 12 जून को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि सोनिया गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 जून को तलब किया है।

अग्निपथ के विरोध में आज भारत बंद, बिहार में 350 ट्रेनें रद्द, कई जिलों में ठप रहेगी इंटरनेट सेवा

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद की घोषणा के बाद से केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। इस बाबत सभी राज्‍यों को भी एहतियातन कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार को बंद रहेगी। इसके साथ ही 350 ट्रेन भी रद्द रहेंगी। राज्य में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव, धरना प्रदर्शन और आगजनी की वजह से रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से पूर्व मध्य रेलवे अभी रात 8 से सुबह 4 बजे के बीच ही बिहार में ट्रेनों का संचालन कर रहा है। पढ़ें विस्तार से…

Agnipath Scheme: अग्निपथ पर बवाल के बाद केंद्र सरकार ने किया बड़ा बदलाव, भर्ती के लिए बढ़ाई Age Limit

Agneepath Scheme

Agneepath Scheme: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को जब अग्निपथ स्कीम का एलान किया तो इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि उन्हें इतना विरोध देखने को मिलेगा।देशभर में इस कदर उग्र प्रदर्शन होगा।नई योजना सुनने के 48 घंटे के बाद ही सेना में भर्ती के इच्छुक छात्र योजना के खिलाफ सड़क पर उतर आए।देश के कई हिस्‍सों में लगातार होते प्रदर्शन और आगजनी के 72 घंटे गुजरने के बाद सरकार ने अपनी स्कीम में बड़े बदलाव की घोषणा कर दी। पढ़ें विस्तार से…

Rahul Gandhi: राहुल गांधी से आज फिर ED करेगी पूछताछ, जंतर-मंतर पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन; राष्ट्रपति से भी कर सकते हैं मुलाकात

Rahul Gandhi in National Herald Case

Rahul Gandhi: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर से ईडी के सामने पेश होंगे। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अभी तक राहुल गांधी से करीब 30 घंटे की पूछताछ कर चुके हैं। ईडी की पूछताछ से पहले प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची हैं। माना जा रहा है कि राहुल के साथ प्रियंका भी ईडी कार्यालय तक जा सकती हैं। इस बीच कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर सकता है। पढ़ें विस्तार से…

Covid-19 Update : एक बार फिर डरा रहा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

Covid 19 Update

Covid 19 Update : देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,781 नए मामले सामने आए हैं । जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,33,09,473 हो चुकी हैं। हालांकि नए केसों में एक दिन पहले के मुकाबले मामूली कमी आई है। इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62% है। पढ़ें विस्तार से…

Fuel Price: Petrol और Diesel की कीमतें स्थिर,जानिये आपके शहर में क्‍या है Rate?

Fuel Price

Fuel Price:तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल और डीजल की जारी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। मालूम हो कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 मई को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद से कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई हैं।दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये है जबकि डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पढ़ें विस्तार से…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here