APN News Live Updates: पटना में नदी के बीच नाव पर फटा गैस सिलेंडर, 4 लोगों की मौत; पढ़ें 6 अगस्त की सभी बड़ी खबरें…

0
231
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: बिहार की राजधानी पटना में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर एक नाव में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 लोग जिंदा जल गए। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी अनुसार नाव पर करीब 20 लोग सवार थे। ये हादसा खाना बनाते हुए हुआ है। मजदूर नाव पर ही दोपहर का खाना बना रहे थे। अचानक गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और नदी के बीचों-बीच आग की लपटों में चार नाव सवारों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बचाव दल ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस नाव के जरिए अवैध बालू को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था।

अविवाहित महिला को गर्भपात के अधिकार से वंचित करना उसकी स्वतंत्रता का उल्लंघन: SC

sc
SC करेगा MTP कानून की व्याख्या, अविवाहित महिलाओं के लिए गर्भपात कानून को समान बनाने के लिए संशोधन

SC ने कहा है कि अविवाहित महिला को सुरक्षित गर्भपात के अधिकार से वंचित करना उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है। जिसके बाद अब उच्चतम न्यायालय मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट, 1971 (MTP Act, 1971) कानून तथा संबंधित नियमों की व्याख्या करेगा। जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि क्या चिकित्सीय सलाह पर अविवाहित महिलाओं को भी 24 सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति दी जा सकती है,या फिर नहीं। पढ़ें विस्तार से…

सांसद अतुल राय को अदालत ने बलात्कार के आरोप से किया बरी; जेल से नहीं होंगे रिहा

सांसद अतुल राय
सांसद अतुल राय

2019 से जेल में बंद उत्तर प्रदेश के सांसद अतुल राय को आज वाराणसी की एक अदालत ने बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया। हालांकि उनके खिलाफ अन्य लंबित मामलों के कारण उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। अतुल राय बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर घोसी से लोकसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने 2019 का राष्ट्रीय चुनाव जीतने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया था। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंची, पत्रा चॉल घोटाले से जुड़ा मामला

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंच गई हैं। एजेंसी ने उन्हें पात्रा चॉल जमीन मामले में तलब किया है। बता दें दि मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में 31 जुलाई को गिरफ्तार किए गए शिवसेना सांसद संजय राउत की कस्टडी 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जिसके बाद उनकी पत्नी वर्षा राउत को भी ED द्वारा नोटिस भेजकर पेश होने के लिए कहा गया था। पढ़ें विस्तार से…

ED Freezes WazirX Deposit: वजीरएक्स की बढ़ती मुश्किलें, क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के 64 करोड़ के एसेट्स ED ने किए फ्रीज

ED Freezes WazirX Deposit
ED Freezes WazirX Deposit

ED Freezes WazirX Deposit: ईडी द्वारा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) की संपत्तियों को फ्रीज करने की खबर सामने आई है। फॉरेन एक्सचेंज के नियमों के उल्लंघन के संदेह से जुड़ी जांच में यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी एक्सचेंज बिनांस (Binance) की इकाई वजीरएक्स के 64.46 करोड़ रुपये के एसेट्स को फ्रीज कर दिया है। पढ़ें विस्तार से…

कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे Jagdeep Dhankhar, जानें कैसा रहा है राजनीतिक सफर?

Jagdeep Dhankhar
कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे Jagdeep Dhankhar, जानें धनखड़ का राजनीतिक सफर?

Jagdeep Dhankhar: आज यानी 6 अगस्त को देश में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोटिंग करने संसद भवन पहुंचे। चुनाव के नतीजे आज शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ हैं वहीं विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस नेता मारग्रेट अल्वा को मैदान में उतारा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं जगदीप धनखड़ और कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर? पढ़ें विस्तार से…

LG की मंजूरी से बनी थी नई शराब नीति, CBI करे मामले की जांच: Manish Sisodia

Manish Sisodia
Manish Sisodia

Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को नई शराब नीति को लेकर CBI जांच की बात कही है। मनीष सिसोदिया ने एलजी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नई शराब नीति को रद्द करने का फैसला उपराज्यपाल ने बिना कैबिनेट से बात किए बदल दिया। इससे दिल्ली सरकार को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सिसोदिया ने बताया कि नई शराब नीति को पूर्व उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही लागू किया गया था। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। पढ़ें विस्तार से…

Commonwealth Games 2022: एक दिन में आए 6 मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन रेसलर्स ने लहराया तिरंगा

Commonwealth Games 2022
Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवान आगे बढ़ रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन, भारत ने कुश्ती में 3 गोल्ड मेडल पर जीत दर्ज की जिसके बाद भारत के पास अब कुल 9 गोल्ड हो चुके हैं। वहीं बता दें कि 8वें दिन के इस खेल में 5 अगस्त को भारत ने 6 मेडल अपने नाम किए जो सभी रेसलिंग में आए हैं। जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत ने सातवें दिन छह मेडल हासिल किया जिसके चलते भारत अब मेडल टैली में पांचवें स्थान पर आ गया है। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: जम्मू- कश्मीर के मसोरा में बड़ा हादसा! खाई में गिरी मिनी बस, 8 छात्र घायल

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: उधमपुर जिले के मसोरा के पास एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 8 छात्र घायल हो गए हैं। बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी बड़े नुकसान की को खबर नहीं है।

APN News Live Updates: कोरोना का बढ़ता कहर, एक दिन में मिले 19 हजार से ज्यादा नए मरीज

APN News Live Updates
APN News Live Updates

देशभर में कोरोना के 19406 नए केस मिले हैं, पॉजिटिविटी रेट 4.96 फीसदी पर है। हर दिन देस में 20 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। देश में 5 अगस्त को 20,551 नए कोरोना के केस आए थे। वहीं 70 लोगों ने कोरोना से एक दिन में जान गंवाई थी। जिसके बाद अब देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,34,793 हो गई है। हालांकि 19,928 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

Vice President Election 2022 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, वोट डालने व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे मनमोहन सिंह

Vice President Election 2022 Live Updates
Vice President Election 2022 Live Updates

Vice President Election 2022 Live Updates: देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए आज यानी 6 अगस्त को चुनाव होगा और आज शाम तक ही इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की तरफ से उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ हैं तो वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस की नेता मारग्रेट अल्वा हैं। बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है और उससे पहले उपराष्ट्रपति चुन लिए जाएंगे। पढ़ें विस्तार से…

Gold Price: सोना हुआ महंगा, घर बैठे जानें सोने का रेट…

Gold Price

Gold Price: देश में सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। इस सप्ताह सोने का भाव 52 हजार के पार चला गया है। जिससे एक बार फिर सोने के रेट में उछाल आया है। बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने का भाव 52,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि पिछले हफ्ते के आखिरी दिन ये 51,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पढ़ें विस्तार से…

पेज अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here